Tennis
French Open: 19 साल के प्लेयर ने छुड़ा दिए Novak Djokovic के पसीने, फिर ऐसे मिली जीत

French Open: 19 साल के प्लेयर ने छुड़ा दिए Novak Djokovic के पसीने, फिर ऐसे मिली जीत

French Open: 19 साल के प्लेयर ने छुड़ा दिए नोवाक जोकोविच के पसीने, फिर ऐसे मिली जीत
French Open: 19 साल के प्लेयर ने छुड़ा दिए नोवाक जोकोविच के पसीने, फिर ऐसे मिली जीत: नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल सोमवार को हुए मैच में जीतकर फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, लेकिन नोवाक जोकोविच के लिए ये कितना मुश्किल रहा वो हर शख्स जानता है जिसने मैच देखा. क्वार्टर […]

French Open: 19 साल के प्लेयर ने छुड़ा दिए नोवाक जोकोविच के पसीने, फिर ऐसे मिली जीत: नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल सोमवार को हुए मैच में जीतकर फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं, लेकिन नोवाक जोकोविच के लिए ये कितना मुश्किल रहा वो हर शख्स जानता है जिसने मैच देखा. क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने के लिए 18 ग्रैंडस्लैम जीत चुके नोवाक जोकोविच के पसीने छूट गए, और ऐसा किया Lorenzo Musetti ने. बेशक लोरेंजो मुकाबला हार गए, लेकिन वह दुनिया के सामने अपनी छवि बना गए कि वह भविष्य के स्टार प्लेयर बनेंगे. 19 साल के लोरेंजो ने नोवाक जोकोविच को पहले 2 सेट में ना सिर्फ कड़ी टक्कर दी, बल्कि सेट जीतकर नोवाक जोकोविच के मन में हार का डर बैठा दिया.

पहली बार फ्रेंच ओपन खेल रहे लोरेंजो का जबरजस्त प्रदर्शन

18 ग्रैंडस्लैम जीत चुके नोवाक जोकोविच के सामने 19 वर्षीय लोरेंजो का खेलना अपने आप में एक उपलब्धि थी. लेकिन मैच में वो हुआ, जिसकी शायद लोरेंजो को भी उम्मीद नहीं थी. नोवाक जोकोविच पर हार का खतरा मंडराने लगा, लोरेंजो ने उन्हें ब्रेक पॉइंट में 7-6, 7-6 से शुरूआती 2 सेटों में हराया. इसके बाद नोवाक ने अपना गियर बढ़ाया, और अगले 2 मुकाबले 6-1, 6-0 से अपने नाम किए, इसके बाद पांचवे सेट में रिटायर होकर लोरेंजो ने मैच छोड़ दिया और नोवाक जोकोविच ने आखिरकार फ्रेंच ओपन 2021 के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

इटली के लोरेंजो से कड़ी टक्कर झेलने के बाद नोवाक जोकोविच का क्वार्टर फाइनल में भी इटली के ही प्लेयर से सामना होने वाला है. नोवाक जोकोविच और इटली के मेटेयो बेरेटिनी के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा. वहीं राफेल नडाल ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. राफेल नडाल अपने 21वें ग्रैंडस्लैम के लिए टूर्नामेंट में शामिल हुए हैं, अगर वह खिताब जीतते हैं तो सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले प्लेयर बन जाएंगे.

Editors pick