Tennis
French Open 2021: रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन से अपना नाम लिया वापस, चौथे दौर से पहले हटे

French Open 2021: रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन से अपना नाम लिया वापस, चौथे दौर से पहले हटे

French Open 2021: रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन से अपना नाम लिया वापस, चौथे दौर से पहले हटे
French Open 2021: रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन से अपना नाम लिया वापस, चौथे दौर से पहले हटे – टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर ने मौजूदा फ्रेंच ओपन से खुद का नाम यह कहते हुए वापस ले लिया है कि वह खुद को रिकवरी की राह पर बहुत तेजी से आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं. […]

French Open 2021: रोजर फेडरर ने फ्रेंच ओपन से अपना नाम लिया वापस, चौथे दौर से पहले हटे – टेनिस के दिग्गज रोजर फेडरर ने मौजूदा फ्रेंच ओपन से खुद का नाम यह कहते हुए वापस ले लिया है कि वह खुद को रिकवरी की राह पर बहुत तेजी से आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “रोलैंड गैरोस टूर्नामेंट के आयोजकों को पता चला है कि रोजर फेडरर टूर्नामेंट के चौथे दौर से हट गए हैं.”

अपने फैसले के बारे में बोलते हुए, फेडरर ने कहा, “अपनी टीम के साथ चर्चा के बाद, मैंने फैसला किया है कि मुझे आज रोलैंड गैरोस से बाहर निकलने की आवश्यकता होगी. घुटने की दो सर्जरी और एक साल से अधिक के रिहैबिलेशन के बाद यह महत्वपूर्ण है कि मैं अपने शरीर को सुनूं और सुनिश्चित करें कि मैं अपने आप को ठीक होने की राह पर बहुत जल्दी नहीं धकेलता.”

रोजर फेडरर ने तीसरे दौर में मिली मुश्किल जीत के लगभग 12 घंटे बाद रविवार को फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम से हटने का फैसला किया. टूर्नामेंट ने 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन के हटने की घोषणा की.

फेडरर ने एक बयान में कहा कि उनके लिये अपने शरीर को देखना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह घुटने की सर्जरी के बाद टेनिस में वापसी कर रहे हैं इस 39 वर्षीय खिलाड़ी को सोमवार को चौथे दौर के मैच में माटियो बेरेटिनी से भिड़ना था. 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मैंने तीन मैच खेल लिये. कोर्ट पर वापसी करने से बेहतर अहसास कुछ नहीं है.’’

फेडरर आठ अगस्त को 40 वर्ष के हो जायेंगे और वह 2020 आस्ट्रेलियाई ओपन के बाद अपना पहला मेजर खेल रहे थे. उस टूर्नामेंट के तुरंत बाद उन्हें अपने दायें घुटने की दो सर्जरी करानी पड़ी. वर्ष 2009 में फ्रेंच ओपन में खिताब जीतने वाले फेडरर ने क्ले कोर्ट स्लैम के लिये पेरिस पहुंचने से पहले इस सत्र में केवल तीन मैच खेले थे.

फेडरर ने पिछले महीने स्पष्ट किया था कि वह इस बार खुद को फ्रेंच ओपन खिताब की दावेदारी के लिये तैयार नहीं देख रहे है, बल्कि उनकी निगाहें ग्रास कोर्ट मेजर विम्बलडन पर लगी हैं जिसमें वह रिकार्ड आठ बार खिताब जीत चुके हैं जो ऑल इंग्लैंड क्लब में 28 जून से शुरू होगा.

फेडरर ने 59वीं रैंकिंग पर काबिज डॉमिनिक कोफर को तीसरे दौर में 7-6 (5), 6-7 (3), 7-6 (4), 7-5 से हराया था. यह मैच शनिवार की रात शुरू होकर रविवार को एक बजे तक चला था.

आठवीं वरीयता प्राप्त फेडरर को सोमवार को चौथे दौर के मैच में नौंवे वरीय माटियो बेरेटिनी से भिड़ना था जिसके विजेता का सामना नंबर एक नोवाक जोकोविच और गैर वरीय लोरेंजो मुसेटी के बीच क्वार्टरफाइनल के विजेता से होगा.

टूर्नामेंट के निदेशक गॉय फोरगेट ने बयान में कहा, ‘‘रोलां गैरां टूर्नामेंट रोजर फेडरर के हटने से निराश है जिन्होंने बीती रात मुकाबले में कड़ा जज्बा दिखाया. हम सभी रोजर को पेरिस में खेलते हुए देखकर खुश थे। हम उन्हें बचे हुए सत्र के लिये शुभकामनायें देते हैं.’’

Editors pick