Tennis
French Open: पी गुणेश्वर हारे, सुमित नागल पर टिकी सबकी निगाहें

French Open: पी गुणेश्वर हारे, सुमित नागल पर टिकी सबकी निगाहें

French Open: आज भारतीय प्लेयर्स के 3 महत्वपूर्ण मुकाबले, सुमित नागल पर टिकी सबकी निगाहें
French Open: आज भारतीय प्लेयर्स के 3 महत्वपूर्ण मुकाबले, सुमित नागल पर टिकी सबकी निगाहें: फ्रेंच ओपन के क्वालीफायर्स मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है, 24 तारीख से शुरू हुए इन मुकाबलों में भारत की अच्छी शुरुआत हुई है. फ्रेंच ओपन के क्वालीफायर्स में भारत की एकमात्र महिला टेनिस प्लेयर अंकिता रैना ने ऑस्ट्रेलिया प्लेयर […]

French Open: आज भारतीय प्लेयर्स के 3 महत्वपूर्ण मुकाबले, सुमित नागल पर टिकी सबकी निगाहें: फ्रेंच ओपन के क्वालीफायर्स मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है, 24 तारीख से शुरू हुए इन मुकाबलों में भारत की अच्छी शुरुआत हुई है. फ्रेंच ओपन के क्वालीफायर्स में भारत की एकमात्र महिला टेनिस प्लेयर अंकिता रैना ने ऑस्ट्रेलिया प्लेयर के विरुद्ध जीत के साथ शुरुआत की है, तो वहीं आज पुरुष वर्ग में भारत की ओर से 3 प्लेयर्स खेलने उतरेंगे इसमें सुमित नागल भी शामिल है. आज पुरुष वर्ग में भारतीय प्लेयर रामकुमार रामनाथन पहला मैच खेलेंगे, दूसरे मुकाबले में पी गुणेश्वरन होंगे तो तीसरा मुकाबला सुमित नागल का होगा.

1:  रामकुमार रामनाथन बनाम माइकल एममएच: पहला मुकाबला रामकुमार रामनाथन बनाम माइकल के बीच होगा. रामनाथन ने पहला सेट गवाने के बाद दूसरे सेट में जीत हासिल की. अभी मैच निलंबित हुआ है.

2: पी गुणेश्वरन हारे: भारतीय टेनिस प्लेयर पी गुणेश्वर का मुकाबला जेर्मनी के ओ ओटे के साथ हुआ, ओटे ने उन्हें 2 सेट से मात देकर मुकाबले में परास्त किया. ओटे ने गुणेश्वरन को 6-2, 6-2 से हराया.

3: सुमित नागल बनाम रॉबर्टो मार्कोरा: ये मुकाबला शाम को 6:30 बजे से शुरू होगा, और इस मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी होगी.

क्या दर्शकों के बीच होगा फ्रेंच ओपन 2021

फ्रेंच ओपन 2021 में दर्शकों की बात करें तो इन्हे 3 फेज में बाटा गया है, पहले 24 मई से 28 मई तक क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे. इनमे दर्शकों पर प्रतिबंध रहेगा.

इसके बाद 30 मई से 8 जून के बीच होने वाले मुकाबलों में प्रतिदिन 5,388 दर्शकों को आने की अनुमति होगी, हर कोर्ट पर 35 प्रतिशत तक की क्षमता तक दर्शक मौजूद रहेंगे.

इसके बाद 9 जून से Philippe Chatrier कोर्ट पर मुकाबले खेले जाएंगे, इसमें 5000 हजार दर्शकों के आने पर अनुमति होगी. लेकिन दर्शकों के लिए हेल्थ पास होना अनिवार्य होगा.

Editors pick