Athletics
Tokyo Olympics: नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, नाओमी ओसाका, ऐश बार्टी का नाम टोक्यो ओलंपिक प्रवेश सूची में

Tokyo Olympics: नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर, नाओमी ओसाका, ऐश बार्टी का नाम टोक्यो ओलंपिक प्रवेश सूची में

जोकोविच, फेडरर, ओसाका, ऐश बार्टी का नाम टोक्यो ओलंपिक प्रवेश सूची में
Tokyo Olympics: सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, जापान की नाओमी ओसाका और ऑस्ट्रेलिया ऐश बार्टी टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की प्रवेश सूची में शामिल हैं जिसकी घोषणा गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने की. आईटीएफ ने हालांकि कहा, “प्रवेश सूची में अब भी बदलाव हो सकता है.” फेडरर (Roger Federer) ने […]

Tokyo Olympics: सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, जापान की नाओमी ओसाका और ऑस्ट्रेलिया ऐश बार्टी टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) की प्रवेश सूची में शामिल हैं जिसकी घोषणा गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने की.

आईटीएफ ने हालांकि कहा, “प्रवेश सूची में अब भी बदलाव हो सकता है.”

फेडरर (Roger Federer) ने पिछले सप्ताहांत कहा था कि वह 11 जुलाई को विंबलडन के खत्म होने का इंतजार करेंगे और उसके बाद फैसला करेंगे कि वह जापान जाना चाहेंगे या नहीं.

जोकोविच (Novak Djokovic) ने स्पष्ट कर दिया है कि वह ‘गोल्डन स्लैम’ पूरा करने की कोशिश करेंगे जिसे 1988 में स्टेफी ग्राफ ही पूरा कर पाई थी जब उन्होंने एक ही साल में चारों ग्रैंड स्लैम जीतने के अलावा ओलंपिक एकल स्वर्ण पदक भी जीता था.

जोकोविच इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया ओपन (Australian Open) और पिछले महीने फ्रेंच ओपन (French OPen) का खिताब जीत चुके हैं और शुक्रवार को उन्हें विंबलडन (Wimbledon 2021) में तीसरे दौर का मुकाबला खेलना है.

ओलंपिक के साथ ओसाका की प्रतियोगिताओं में वापसी होगी. मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा ब्रेक लेने के लिए वह फ्रेंच ओपन के पहले दौर के बाद हट गई थी.

ओलंपिक 23 जुलाई से खेले जाएंगे और टेनिस प्रतियोगिता इसके अगले दिन से हार्ड कोर्ट पर शुरू होगी.

पात्रता खिलाड़ियों की 14 जून की रैंकिंग होगी. इसके एक दिन पहले फ्रेंच ओपन खत्म हुआ था.

महिलाओं में नंबर एक खिलाड़ी बार्टी, नंबर दो ओसाका, नंबर चार बेलारूस की अरिना सबालेंका, नंबर पांच यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना, नंबर सात कनाडा के बियांका आंद्रेस्क्यू, नंबर नौ पोलैंड की इगा स्वियातेक और नंबर 10 चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा हैं.

रोमानिया की सिमोना हालेप के अलावा अमेरिका की सेरेना विलियम्स और सोफिया केनिन टोक्यो नहीं जाएंगी.

पुरुष वर्ग में नंबर एक जोकोविच, नंबर दो रूस के डेनिल मेदवेदेव, नंबर चार यूनान के स्टेफानोस सितसिपास, नंबर छह जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव, नंबर सात रूस के आंद्रे रुबलेव, नंबर आठ फेडरर और नंबर नौ इटली के माटियो बेरेटिनी हैं.

स्पेन के राफेल नडाल और रोबर्टो बतिस्ता आगुत और ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम टोक्यो नहीं जाएंगे.

दो बार के गत चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे भी सूची में शामिल हैं जिन्हें विशेष छूट दी गई क्योंकि जिन खिलाड़ियों की रैंकिंग सीधे प्रवेश के लिए पर्याप्त नहीं है उनमें उन्होंने सबसे अधिक ओलंपिक और ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

नोट – भाषा

ये भी पढ़ें – Wimbledon 2021: 4 साल बाद लौटी Sania Mirza ने जीत के साथ की शुरुआत, महिला डबल में अमेरिकी प्लेयर के साथ अगले दौर में पहुंची

Editors pick