Tennis
Davis Cup : फिनलैंड के खिलाफ डेविस कप मैच के लिये बोपन्ना भारतीय टीम में बरकरार, AITA से था विवाद

Davis Cup : फिनलैंड के खिलाफ डेविस कप मैच के लिये बोपन्ना भारतीय टीम में बरकरार, AITA से था विवाद

Davis Cup : फिनलैंड के खिलाफ डेविस कप मैच के लिये बोपन्ना भारतीय टीम में बरकरार
Davis Cup : फिनलैंड (Finland)  के खिलाफ डेविस कप मैच के लिये बोपन्ना( Rohan Bopanna)  भारतीय टीम में बरकरार । युगल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना(Rohan Bopanna) की राष्ट्रीय महासंघ से हाल की तकरार के बावजूद शुक्रवार को भारतीय डेविस कप टीम में अपना स्थान बरकरार रखा। सुमित नागल (Sumit Nagal) अखिल भारतीय टेनिस संघ AITA […]

Davis Cup : फिनलैंड (Finland)  के खिलाफ डेविस कप मैच के लिये बोपन्ना( Rohan Bopanna)  भारतीय टीम में बरकरार । युगल टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना(Rohan Bopanna) की राष्ट्रीय महासंघ से हाल की तकरार के बावजूद शुक्रवार को भारतीय डेविस कप टीम में अपना स्थान बरकरार रखा। सुमित नागल (Sumit Nagal) अखिल भारतीय टेनिस संघ AITA (एआईटीए) ने फिनलैंड Finland के खिलाफ सितंबर में होने वाले आगामी विश्व ग्रुप एक के लिये पांच सदस्यीय टीम चुनी है। उम्मीद के अनुरूप देश के शीर्ष तीन एकल खिलाड़ियों – प्रजनेश गुणेश्वरन (158 रैंकिंग), सुमित नागल (159 रैंकिंग) और रामकुमार रामनाथन (204 रैंकिंग) – को 17-18 सितंबर के मुकाबले के लिये चुना गया है जो एस्पू शहर के एस्पू मैट्रो एरीना के इंडोर कोर्ट में खेला जायेगा।

आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में सुमित नागल (Sumit Nagal) ने एकल वर्ग में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व किया था.

ये भी  पढ़ें- Tokyo Olympics Wrestling LIVE:  सेमीफाइनल में हारे Bajrang Punia, अजरबैजान के रेसलर ने 12-5 से हराया; अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ेंगे – Follow live updates

एआईटीए AITA की चयन समिति ने गुरुवार को टीम का चयन करने के लिये वर्चुअल बैठक की। रोहित राजपाल टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान होंगे जबकि जीशान अली कोच होंगे। बोपन्ना (40वीं रैंकिंग) के युगल जोड़ीदार दिविज शरण (82 रैंकिंग) होंगे। संयुक्त रैंकिंग के कम रहने के कारण यह जोड़ी तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।

Davis Cup
क्रोएशिया के खिलाफ अंतिम मुकाबले में बोपन्ना ने लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनायी थी जिसमें भारत 1-3 से हार गया था। बाकी टीम वही है। बोपन्ना ने एआईटीए के महासचिव अनिल धूपर पर उन्हें और देश को गुमराह करने का आरोप लगाया था, जिन्होंने दावा किया था कि तोक्यो ओलंपिक की युगल स्पर्धा के लिये उनकी और सुमित नागल की प्रविष्टि आईटीएफ ने स्वीकार ली है।
बोपन्ना ने धूपर के साथ अपनी फोन की बातचीत की रिकार्डिंग अपने ट्विटर पेज पर डाल दी थी।

Editors pick