Kabaddi
Vivo Pro Kabaddi League: शनिवार को हुए मैचों के बाद तय हो गई है प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी 6 टीमें, देखें नतीजा

Vivo Pro Kabaddi League: शनिवार को हुए मैचों के बाद तय हो गई है प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी 6 टीमें, देखें नतीजा

Vivo Pro Kabaddi League: जयपुर पिंक पैंथर्स, गुजरात जायंट्स और हरियाणा स्टीलर्स के पास टॉप-4 में पहुंचने का मौका, जानिए तीनों मैच के बारे में- Follow Live Updates
Vivo Pro Kabaddi League, PKL Live Score: वीवो प्रो कबड्डी लीग में शनिवार (19 फरवरी 2022) को 3 मैच हुए। पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स आर पुणेरी पलटन (Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan) के बीच खेला गया, जिसमे पुणेरी पल्टन ने बाजी मारी। दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने यू मुम्बा (Gujarat Giants vs […]

Vivo Pro Kabaddi League, PKL Live Score: वीवो प्रो कबड्डी लीग में शनिवार (19 फरवरी 2022) को 3 मैच हुए। पहला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स आर पुणेरी पलटन (Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan) के बीच खेला गया, जिसमे पुणेरी पल्टन ने बाजी मारी। दूसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने यू मुम्बा (Gujarat Giants vs U Mumba) को हराया। दिन के अंतिम मैच में पटना पाइरेट्स-हरियाणा स्टीलर्स (Patna Pirates vs Haryana Steelers) आमने-सामने थी, जिसमे हरियाणा हार के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। चलिए आपको मैचों के नतीजों के साथ बताते हैं कौन सी 6 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

पहला मैच – पुणेरी पल्टन ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराया

मोहित गोयत और असलम इनामदार के शानदार प्रदर्शन से पुणेरी पल्टन ने शनिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में जयपुर पिंक पैंथर्स को 37-30 से हराया। गोयत ने 14 अंक और इनामदार ने 11 अंक बनाकर पुणे की जीत सुनिश्चित की। जयपुर की तरफ से अर्जुन देशवाल ने बेहतरीन खेल दिखाया और 18 अंक बनाये लेकिन उन्हें अपने साथियों से खास मदद नहीं मिली।

दूसरा मैच – गुजरात जायंट्स ने यू मुम्बा को हराया

गुजरात जायंट्स ने यू मुम्बा को 3 अंकों के अंतर से हराया। गुजरात ने खिलाड़ियों ने 36 और यू मुम्बा के प्लेयर्स ने 33 अंक बनाए।

तीसरा मैच – पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया

पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को हराकर उन्हें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर किया। पटना पाइरेट्स ने 30 पॉइंट्स बनाए, तो वहीं हरियाणा स्टीलर्स की टीम 27 अंक ही बना सकी। पटना के लिए सर्वाधिक पॉइंट्स सचिन (08 अंक) ने बनाए।

प्लेऑफ में पहुंचने वाली 6 टीमें

पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली 23 फरवरी को सेमीफाइनल खेलेगी, वहीं सेमीफाइनल के लिए अन्य 4 टीमों के बीच 21 फरवरी को भिड़ंत होगी।

1- पटना पाइरेट्स
2- दबंग दिल्ली
3- यूपी योद्धा
4- पुणेरी पल्टन
5- गुजरात जायंट्स
6- बेंगलुरु बुल्स

PKL Live Score- टीमों के स्क्वॉड

Jaipur Pink Panthers Players List

  • रेडर –Amit Nagar, Amir Hossein Mohammadmaleki, Arjun Deshwal, Naveen, Sushil Gulia, Ashok, Mohammad Amin Nosrati
  • डिफेंडर –Sandeep Kumar Dhull, Dharmaraj Cheralathan, Amit Hooda, Amit, Vishal, Pavan TR, Elavarasan A, Shaul Kumar, Deepak Singh,
  • ऑलराउंडर –Sachin Narwal

Puneri Paltan Players List

  • रेडरRahul Chaudhari, Nitin Tomar, Pawan Kumar, Pankaj Mohite, Mohit Goyat, Vishwas S, Akash Shinde, Aslam Inamdar, Shubham Shelke,
  • डिफेंडरHadi Tajik, Sombir, Vishal bhardwaj, Baldev Singh, Karamvir, Jadhav Shahaji, Sanket Sawant, Sourav Kumar, Abinesh Nadarajan
  • ऑलराउंडरSubash E

गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants Players List 2021)

  • रेडर – Mahendra Rajput, Rakesh Narwal, Ajay Kumar, Bhuvneshwar Gaur, Harmanjit Singh, Pradeep Kumar, Rathan K, Harshit Yadav, Maninder Singh, Rakesh HS, Sohit, Sonu Singh,
  • डिफेंडर – Girish Maruti Ernak, Sunil Kumar, Ravinder Pahal, Parvesh Bhainswal, Ankit, Sumit, Soleiman Pahlevani
  • ऑलराउंडर – Hadi Oshtorak

U Mumba Players List

  • रेडर –Abhishek Singh, Navneet, Ajith V Kumar, Rahul Rana, Jashandeep Singh
  • डिफेंडर्स –Fazel Atrachali, Harendra Kumar, Rinku, Ajeet, Sunil Siddhgavali
  • ऑलराउंडरAjinkya Rohidas Kapre, Mohsen Maghsoudlou Jafari, Pankaj, Ashish Kumar Sangwan

Patna Pirates Players List

  • रेडर- Prashant Rai, Selvamani K, Monu Goyat, Sachin, Monu, Guman Singh, Mohit, Rajveersinh Chavan, Rohit
  • डिफेंडर- Sandeep, Neeraj Kumar, Shubham Shinde, Sunil, Sajin C, Sourav Gulia, Manish
  • ऑल-राउंडर- Sahil Mann, Mohammadreza Chiyaneh, Daniel Odhiambo

Haryana Steelers Players List

  • रेडर-Vikash Khandola, Vinay, Ashish, Mohammad Mohalli, Akshay, Meetu Mahender
  • डिफेंडर-Surender Nada, Ravi Kumar, Jaideep Kuldeep, Yash, Rajesh Gurjar, Mohit
  • ऑल-राउंडर-Rajesh Narwal, Shrikant Tewthia, Rohit Gulia, Ajay, Hamid Nader

Vivo Pro Kabaddi League- मैच डिटेल्स

  • मैच नंबर-130 (Jaipur Pink Panthers vs Puneri Paltan)
  • समय- 7.30 pm से
  • मैच नंबर-131 (Gujarat Giants vs U Mumba)
  • समय- 8.30 pm से
  • मैच नंबर- 132 (Patna Pirates vs Haryana Steelers)
  • समय- 9.30 pm से
  • तारीख- शनिवार (19 फरवरी 2022)
  • स्थान-Sheraton Grand Whitefield

Vivo Pro Kabaddi Live: Where To Watch Live PKL Match

PKL Live Score: आपको बता दें कि प्रो कबड्डी लीग में प्रत्येक दिन दो या तीन मैच खेले जाते हैं। तीनों मैचों का समय अलग-अलग तय हैं। पहला मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि दूसरा मैच 8:30 बजे से खेला जाएगा। जिस दिन 3 मैचों का शेड्यूल है, उस दिन आखिरी मैच रात 9:30 बजे से खेला जाएगा।

  • Star Sports 1 Hindi
  • Star Sports 1 Hindi HD
  • Star Sports 2
  • Star Sports 2 HD
  • Star Sports FIRST
  • Star Sports 1 Telugu
  • Star Sports 1 Tamil
  • Star Sports 1 Kannada

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick