Kabaddi
PKL 2022 Semifinal 1, Patna Pirates ने यूपी योद्धा को हराकर कटाया फाइनल का टिकट, देखें कौन रहे सेमीफाइनल के स्टार प्लेयर

PKL 2022 Semifinal 1, Patna Pirates ने यूपी योद्धा को हराकर कटाया फाइनल का टिकट, देखें कौन रहे सेमीफाइनल के स्टार प्लेयर

PKL 2022 Semifinal 1, Patna Pirates ने यूपी योद्धा को हराकर कटाया फाइनल का टिकट, देखें कौन रहा सेमीफाइनल का मुकाबला
PKL 2022 Semifinal 1, Vivo Pro Kabaddi Live Streaming Details: वीवो प्रो कबड्डी का पहला सेमीफाइनल मैच यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स के बीच (UP Yoddha vs Patna Pirates Semi Final) खेला गया। पटना पाइरेट्स टीम ने मैच में अंक के साथ शुरूआती की, और शुरुआत के करीब 8 मिनट तक यूपी योद्धा को अंक […]

PKL 2022 Semifinal 1, Vivo Pro Kabaddi Live Streaming Details: वीवो प्रो कबड्डी का पहला सेमीफाइनल मैच यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स के बीच (UP Yoddha vs Patna Pirates Semi Final) खेला गया। पटना पाइरेट्स टीम ने मैच में अंक के साथ शुरूआती की, और शुरुआत के करीब 8 मिनट तक यूपी योद्धा को अंक नहीं बनाने दिया। लगातार अंक बढ़ाते हुए पटना पाइरेट्स ने अंकों का फांसला बनाए रखा, वहीं प्रदीप नरवाल का जलवा फीका रहा। अंत में यूपी ने थोड़ी वापसी जरूर की, लेकिन अंकों का फांसला काफी था और पटना ने टूर्नामेंट में चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है।

Final Score – पटना पाइरेट्स 38- 27 यूपी योद्धा

पटना पाइरेट्स के लिए सर्वाधिक अंक बनाने वाले टॉप 4 खिलाड़ी

गुमान सिंह पटना के लिए सेमीफाइनल में अंक सबसे ज्यादा अंक बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने टीम के लिए 8 रेड पॉइंट्स बनाए। वहीं टीम का डिफेन्स काफी शानदार रहा, और इसी वजह से सीजन फाइनल तक भी पहुंची है। देखें टीम के लिए सर्वाधिक पॉइंट्स बनाने वाले टॉप 4 खिलाड़ी।

  • गुमान सिंह – कुल 8 अंक (8 रेड)
  • सचिन – कुल 7 अंक (6 रेड, 1 टैकल)
  • शादलोई कियाने – कुल 6 अंक (6 टैकल)
  • सुनील – कुल 5 अंक (5 टैकल)

8:29- पटना पाइरेट्स आउट हो गई है- इसी के साथ अभी अंक का अंतर घटकर 7 का रह गया है

8:24- स्ट्रेटेजिक टाइम आउट – यूपी योद्धा ने वापसी करने की कोशिश की है, और अच्छे अंक हासिल किए हैं लेकिन अभी भी अंतर बड़ा है। यूपी योद्धा को चाहिए कि रेडर्स ज्यादा अंक हासिल करें।

8:06- यूपी योद्धा का तीसरा सुपर टैकल – और इस आधार पर टीम ने 13 अंक पूरे कर लिए हैं, लेकिन टीम के रेडर्स को चलना होगा तभी इतने अंकों का अंतर कम हो पाएगा। प्रदीप नरवाल और सुरेंदर गिल नहीं चल रहे हैं, ये यूपी योद्धा का सबसे कमजोर पक्ष आज रहा है।

7:55: ब्रेक के बाद पटना एक तरफ़ा हाफी होती नजर आ रही है। बहुत जल्दी यूपी ने वापसी नहीं की तो मैच हाथ से निकल जाएगा। अभी भी यूपी के लिए वापसी करना बहुत मुश्किल है।

7:47: डिफेंस में यूपी योद्धा ने मैच का दूसरा सुपर टैकल किया. 6 में से 4 अंक सुपरटैकल से आए हैं। यूपी का डिफेंस अभी पूरी तरह लड़खड़ाया हुआ है। हालाँकि ये अभी शुरूआती पल हैं, लेकिन यहां से पटना लगातार बढ़त बना रही है, जो यूपी के लिए लगातार मुश्किल खड़ी कर रहा है।

7:43: शुरूआती 10 मिनट पूरी तरह पटना पाइरेट्स के नाम रहे हैं

7:38- यूपी योद्धा ने 2 अंकों के साथ की शुरुआत

7:34 pm IST: पहला पॉइंट पटना पाइरेट्स ने बनाया है

पटना ने टॉस जीता है. पहली रेड यूपी योद्धा की है

PP vs UY Head to Head : दोनों के बीच होती है कड़ी टक्कर

पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच इस सीजन हुए दो मुकाबलों में दोनों टीमों का जीत प्रतिशत बराबर रहा, दोनों ने एक एक मैच जीते हैं, और दोनों ही मुकाबले कांटे की टक्कर वाले रहे हैं। 25 दिसंबर को पहली बार जब टीमें आमने सामने थी, तब यूपी योद्धा ने मात्र 1 पॉइंट्स से पटना को हराया था। 2 फरवरी को दूसरी बार जब मैच हुआ तो पटना पाइरेट्स ने 2 अंकों से जीत दर्ज की। यानी दोनों ही मैचों में जीत का अंतर बहुत न नजदीकी रहा है। आज होने वाला सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक होगा, ये तो पक्का है।

PKL 2022 Semifinal 1 – देखें दोनों टीमों के स्क्वॉड

यूपी योद्धा

का स्क्वॉड – UP Yoddha Squad 2022

UP Yoddha Captain – यूपी योद्धा टीम के पास 11 रेडर है, जो टूर्नामेंट में किसी एक टीम के पास सबसे ज्यादा है। टीम ने प्रदीप नरवाल को इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर ख़रीदा था, उन्होंने प्रदीप को 1 करोड़ 65 लाख रूपये में अपने दल का हिस्सा बनाया था। 

रेडर

  • अमन हुड्डा (Aman Hooda)
  • अंकित (Ankit)
  • गुलवीर सिंह (Gulveer Singh)
  • जेम्स कामवेति (James Kamweti)
  • मोहम्मद ताग़ी (Mohammad Taghi)
  • प्रदीप नरवाल (Pardeep Narwal)
  • रोहित (Rohit)
  • रोहित तोमर (Rohit Tomar)
  • साहिल (Sahil)
  • श्रीकांत जाधव (Shrikant Jadhav)
  • सुरेंदर गिल (Surender Gill)

डिफेंडर

  • आशु सिंह (Ashu Singh)
  • आशीष नगर (Aashish Nagar)
  • बिंटू नरवाल (Bintu Narwal)
  • नितेश कुमार (Nitesh Kumar)
  • शुभम कुमार (Shubham Kumar)
  • गौरव कुमार (Gaurav Kumar)
  • सुमित (Sumit)

ऑलराउंडर

  • गुरदीप (Gurdeep)
  • नितिन पंवार (Nitin Panwar)

UP Yoddha vs Patna Pirates Semi Final, PKL 2022 Live Streaming

पटना पाइरेट्स का स्क्वॉड- Patna Pirates Squad 2022

रेडर

  • Prashant Rai Selvamani K
  • Monu Goyat
  • Sachin, Monu
  • Guman Singh
  • Mohit
  • Rajveersinh Chavan
  • Rohit

डिफेंडर

  • Sandeep
  • Neeraj Kumar
  • Shubham Shinde
  • Sunil
  • Sajin C
  • Sourav Gulia
  • Manish

ऑल-राउंडर

  • Sahil Mann
  • Mohammadreza Chiyaneh
  • Daniel Odhiambo

PKL 2022 Semifinal 1, Vivo Pro Kabaddi Live Streaming Details

Where To Watch Live PKL Match- प्रो कबड्डी लीग का पहला सेमीफाइनल पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच 23 फरवरी को खेला जाएगा। मैच शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा।

  • Star Sports 1 Hindi
  • Star Sports 1 Hindi HD
  • Star Sports 2
  • Star Sports 2 HD
  • Star Sports FIRST
  • Star Sports 1 Telugu
  • Star Sports 1 Tamil
  • Star Sports 1 Kannada
  • हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick