Kabaddi
UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers Highlights: सांसे रोक देने वाले मुकाबले में यूपी योद्धा ने मारी बाजी, जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-32 से दी मात

UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers Highlights: सांसे रोक देने वाले मुकाबले में यूपी योद्धा ने मारी बाजी, जयपुर पिंक पैंथर्स को 34-32 से दी मात

UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers Live Score: दूसरे हॉफ की कबड्डी जारी, एक्शन में यूपी योद्धा और जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाड़ी: Follow PKL 2022 Live Updates
UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers Highlights: शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022 Live) का तीसरा मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यूपी योद्धा (UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers) के बीच खेला गया। ये मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा पहले गुफ़ में असफल रहे प्आरदीप नरवाल ने दूसरे हॉफ में 7 पॉइंट्स हासिल किए। […]

UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers Highlights: शुक्रवार को प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022 Live) का तीसरा मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यूपी योद्धा (UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers) के बीच खेला गया। ये मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा पहले गुफ़ में असफल रहे प्आरदीप नरवाल ने दूसरे हॉफ में 7 पॉइंट्स हासिल किए। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स ने भी आखिर तक शानदार खेल दिखाया, लेकिन वह मैच को नहीं बचा सके और यूपी योद्धा ने 2 अंको के अंतर से मैच अपने नाम किया। Pro Kabaddi League Season 9 से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

UP Yoddha vs Jaipur Pink Panthers LIVE UPDATES: 

स्कोर: 

यूपी योद्धा-34

जयपुर पिंक पैंथर्स – 32

2nd Half

  • आखिरी रेड में यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 2 अंको के फासले से दी मात
  • डाई की और बढ़ रहा है मुकाबला
  • दूसरे हॉफ में प्रदीप नरवाल ने 11 रेड में 7 पॉइंट हासिल किए हैं
  • प्रदीप नरवाल ने लगाई शानदार डुबकी, हासिल किया पॉइंट
  • सुरिंदर गिल ने दिलाए यूपी योद्धा को दो पॉइंट
  • इस बार यूपी योद्धा को आल-आउट से नहीं बचा पाए प्रदीप नरवाल
  • प्रदीप नरवाल ने यूपी योद्धा को आल-आउट से बचाया और एक बोनस पॉइंट भी हासिल किया
  • प्रदीप नरवाल को मिला पहला टच पॉइंट, यूपी योद्धा की 5 अंको की बढ़त
  • यूपी योद्धा ने सुपर टैकल में कमाए 2 अंक
  • अजित कुमार ने सुपर रेड की, जयपुर ने लीड को किया कम
  • जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपना रिव्यु गंवाया
  • जयपुर पिंक पैंथर्स का रिव्यु, अगर ये अफल हुआ तो राहुल चौधरी को 5 पॉइंट मिल सकते हैं
  • प्रदीप नरवाल सीजन के पहले मैच में कुछ ख़ास फॉर्म इमं नजर नहीं आ रहे हैं.
  • यूपी योद्धा को तीन पॉइंट, जयपुर आल-आउट
  • सुमित सांगवान ने भवानी का एंकल होल्ड किया, दिलाया योद्धा को पॉइंट

1st Half 

  • पहले हॉफ में जयपुर पिंक पैंथर्स के पास तीन अंको की बढ़त है
  • जयपुर पिंक पैंथर्स के डिफेंडरो का कमाल का प्रदर्शन जारी है, प्रदीप नरवाल को तीसरी बार आउट किया
  • जयपुर की शानदार वापसी, यूपी योद्धा आल आउट
  • अपनी टीम का मैच देखने अभिषेक बच्चन भी मौजूद
  • जयपुर के डिफेन्स ने टीम की शानदार वापसी कराई है
  • यूपी योद्धा के स्टार खिलाड़ी प्रदीप नरवाल कुछ ख़ास कमाल कर नहीं पा रहे हैं

प्रो कबड्डी लीग के 9वें संस्करण की ओपनिंग नाइट ट्रिपल हेडर होगी। लगभग दो वर्षों तक पूरी दुनिया को हिला देने वाले विनाशकारी कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन दर्शकों के बिना आयोजित किया गया। लेकिन अपने नौवें सीजन में फैंस के लिए दरवाजे खुल चुके हैं।

यूपी योद्धा ने सीजन 8 में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में 41-34 की जीत के साथ वापसी की थी, जिसमें प्रदीप नरवाल और सुरेंद्र गिल ने आक्रमण की अगुवाई की थी, क्योंकि उन्होंने कुल 23 अंक एकत्र किए। इस खेल में आशु सिंह और हरफनमौला गुरदीप ने अपने कप्तान नितेश कुमार के कुशल नेतृत्व में टीम के लिए एक मजबूत रक्षात्मक दीवार खड़ी की थी। यूपी योद्धा ने सीजन 8 तक अब तक सात मुकाबलों में जयपुर पिंक पैंथर्स को 4 बार हराया है।

मैच डिटेल्स:

मैच 3 – PKL 2022, जयपुर पिंक पैंथर्स vs यूपी योद्धा
स्थान – श्री कंटीरवा इंडोर स्टेडियम, बैंगलोर
समय- 9:30 बजे शाम
लाइव टेलीकास्ट-स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी प्लस हॉटस्टार

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

जयपुर पिंक पैंथर्स: साहुल कुमार, अर्जुन देशवाल (कप्तान), दीपक, देवांक, आशीष, अंकुश, अभिषेक केएस, सुनील कुमार, राहुल चौधरी, वूसन को, रेजा मीरबघेरी, राहुल, नितिन पनवार, नितिन चंडेल, नवनीत, लकी शर्मा, भवानी राजपूत और वी अजीत कुमार।

यूपी योद्धा: नितेश कुमार (कप्तान), सुमित सांगवान, प्रदीप नरवाल, सुरेंदर गिल, शुभम कुमार, रोहित तोमर, नितिन पनवार, महिपाल, दुर्गेश कुमार, आशु सिंह, अनिल कुमार, अमन, परदीप नरवाल, रतन के, नितिन तोमर, नेहल देसाई, जेम्स कमवेती, जयदीप, गुरदीप, गुलवीर सिंह, बाबू मुरुगसन और अबोजार मिघानी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick