Kabaddi
Pro Kabaddi League 2022 Final: कबड्डी के फाइनल में पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली, बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा का खिताब जीतने का सपना टूटा

Pro Kabaddi League 2022 Final: कबड्डी के फाइनल में पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली, बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा का खिताब जीतने का सपना टूटा

Pro Kabaddi League 2022 Final: कबड्डी के फाइनल में पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली, बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा का खिताब जीतने का सपना टूटा
Pro Kabaddi Schedule 2021-22: PKL Season 8- वीवो प्रो कबड्डी का सीजन 12 टीमों (PKL 8 All Teams) के साथ शुरू हुआ। 6 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई, तो वहीं अन्य 6 टीमों का सफर ग्रुप स्टेज के बाद खत्म हो गया। एलिमिनेटर मुकाबलों के बाद पुणेरी पल्टन और गुजरात जायंट्स का सफर भी […]

Pro Kabaddi Schedule 2021-22: PKL Season 8- वीवो प्रो कबड्डी का सीजन 12 टीमों (PKL 8 All Teams) के साथ शुरू हुआ। 6 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बनाई, तो वहीं अन्य 6 टीमों का सफर ग्रुप स्टेज के बाद खत्म हो गया। एलिमिनेटर मुकाबलों के बाद पुणेरी पल्टन और गुजरात जायंट्स का सफर भी खत्म हो गया। सेमीफाइनल में हारकर बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा का ख़िताब जीतने का सपना टूट गया. अब खिताबी जंग में दबंग दिल्ली और यूपी योद्धा आमने सामने होंगी। देखें दोनों सेमीफानल मुकाबलों मुकाबलों के नतीजे।

प्लेऑफ में पहुंचने वाली 6 टीमें – यूपी योद्धा, पुणेरी पल्टन, गुजरात जायंट्स, बेंगलुरु बुल्स, पटना पाइरेट्स, दबंग दिल्ली

25 फरवरी 2022, शुक्रवार

फाइनल मुकाबला – दबंग दिल्ली बनाम पटना पाइरेट्स

23 फरवरी 2022, बुधवार

सेमीफाइनल मैच 1 – पटना पाइरेट्स बनाम यूपी योद्धा

वीवो प्रो कबड्डी लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स के बीच (Dabang Delhi vs Bengaluru Bulls Semifinal) खेला गया। दबंग दिल्ली ने शानदार तरीके से मुकाबले को जीत लिया है, हालांकि बेंगलुरु बुल्स ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और मुकाबले में बने रहे लेकिन दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार ने अंत शानदार तरीके से किया और यही वजह रही कि दिल्ली ने लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बना ली है।

दबंग दिल्ली के लिए स्टार प्लेयर नवीन कुमार ने शानदार रेड लगाई, हालांकि शुरुआत में वह थोड़े आउट ऑफ़ फॉर्म लगे लेकिन फिर अंत में उन्होंने शानदार वापसी की। नीरज नरवाल ने भी महत्वपूर्ण समय पर अच्छी रेड अंक हासिल किए।

सेमीफाइनल मैच 2 – दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को हराया

वीवो प्रो कबड्डी का पहला सेमीफाइनल मैच यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स के बीच (UP Yoddha vs Patna Pirates Semi Final) खेला गया। पटना पाइरेट्स टीम ने मैच में अंक के साथ शुरूआती की, और शुरुआत के करीब 8 मिनट तक यूपी योद्धा को अंक नहीं बनाने दिया। लगातार अंक बढ़ाते हुए पटना पाइरेट्स ने अंकों का फांसला बनाए रखा, वहीं प्रदीप नरवाल का जलवा फीका रहा। अंत में यूपी ने थोड़ी वापसी जरूर की, लेकिन अंकों का फांसला काफी था और पटना ने टूर्नामेंट में चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है।

गुमान सिंह पटना के लिए सेमीफाइनल में अंक सबसे ज्यादा अंक बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने टीम के लिए 8 रेड पॉइंट्स बनाए। वहीं टीम का डिफेन्स काफी शानदार रहा, और इसी वजह से सीजन फाइनल तक भी पहुंची है।

एलिमिनेटर मैच 1 – यूपी योद्धा ने पुणेरी पल्टन को हराया

एलिमिनेटर मैच 2 – बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात जायंट्स को हराया

मैच शाम 8:30 बजे से शुरू होगा

PKL 8 All Teams- प्रो कबड्डी लीग 2021 टीम

  • बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors)
  • दबंग दिल्ली (Dabang Delhi KC)
  • बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls)
  • गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants)
  • जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers)
  • पटना पाइरेट्स (Patna Pirates)
  • पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan)
  • तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas)
  • तेलुगु टाइटन्स ( Telugu Titans)
  • यू मुम्बा (U Mumba)
  • हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers)
  • यूपी योद्धा (UP Yoddha)

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick