Kabaddi
Pawan Sehrawat Injury: बुरी तरह चोटिल हुए पवन सहरावत, स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर: Follow Live

Pawan Sehrawat Injury: बुरी तरह चोटिल हुए पवन सहरावत, स्ट्रेचर पर ले जाया गया बाहर: Follow Live

Pawan Sehrawat Injury, PKL 2022: पीकेएल के सबसे महंगे खिलाड़ पवन सहरावत हुए चोटिल, स्ट्रेचर में गए बाहर
Pawan Sehrawat Injury, PKL 2022: वीवो प्रो कबड्डी के सबसे महंगे प्लेयर पवन सहरावत शनिवार को हुए मुकाबले में चोटिल हो गए। पवन को स्ट्रेचर के सहारे कोर्ट से बाहर ले जाया गया। तमिल थलाइवाज बनाम गुजरात जायंट्स (Tamil Thalaivas vs Gujarat Giants) ये मैच टाई हो गया। शनिवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच […]

Pawan Sehrawat Injury, PKL 2022: वीवो प्रो कबड्डी के सबसे महंगे प्लेयर पवन सहरावत शनिवार को हुए मुकाबले में चोटिल हो गए। पवन को स्ट्रेचर के सहारे कोर्ट से बाहर ले जाया गया। तमिल थलाइवाज बनाम गुजरात जायंट्स (Tamil Thalaivas vs Gujarat Giants) ये मैच टाई हो गया।

शनिवार को गुजरात जायंट्स के खिलाफ मैच में वह जब विरोधी टीम के रेडर को टैकल करने गए तो पीछे मुड़े तो उनका घुटना बुरी तरह मुड़ गया और वह चोटिल हो गए। पवन को स्ट्रेचर के सहारे बाहर ले जाया गया। फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Pawan Sehrawat Injury, PKL 2022: दर्द से कहरा रहे थे पवन सहरावत

घुटना मुड़ते ही पवन वहीं लेट गए और दर्द से कहराने लगे। फिजियो वहां आए और उनको देखा, उन्होंने देखा कि पवन दर्द से कहरा रहे हैं और अपना पैर हिला भी नहीं पा रहे हैं। पवन खुद से चलकर जाने की स्थिति में नहीं थे, उन्हें स्ट्रेचर पर कोर्ट से बाहर ले जाया गया।

अब उनकी स्कैन रिपोर्ट का इन्तजार है, जिसके बाद ही उनकी चोट कितनी गंभीर है इसका पता चल पाएगा। पवन सहरावत लीग इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं।

Pawan Sehrawat PKL 2022
Pawan Sehrawat PKL 2022

TT vs BW Dream11, PKL 2022: तेलुगु टाइटंस और बंगाल वॉरियर्स के इन 7 खिलाड़ियों को चुनकर बनाए मजबूत ड्रीम11 टीम

Tamil Thalaivas vs Gujarat Giants : टाई हुआ मैच

तमिल थलाइवाज और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया ये मैच टाई रहा, दोनों टीमों ने 31-31 पॉइंट्स बनाए। तमिल के लिए सबसे ज्यादा पॉइंट्स रेडर नरेंद्र ने बनाए गुजरात के लिए राकेश ने 10 सर्वाधिक पॉइंट्स बनाए।

तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas Squad 2022)

साहिल, सागर, नरेंदर, मोहित, एम अभिषेक, जतिन, हिमांशु, हिमांशु, आशीष, अजिंक्य पवार, पवन कुमार सहरावत (कप्तान), विश्वनाथ, थानूशन लक्ष्मामोहन, मोहम्मद आरिफ रब्बानी, के अभिमन्यू, अर्पित सरोहा. हिमांशु और अंकित।

खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick