Kabaddi
Dabang Delhi vs U Mumba Highlights: दबंग दिल्ली की PKL सीजन 9 में धमाकेदार शुरुआत, यू मुंबा को 41-27 से दी मात

Dabang Delhi vs U Mumba Highlights: दबंग दिल्ली की PKL सीजन 9 में धमाकेदार शुरुआत, यू मुंबा को 41-27 से दी मात

Dabang Delhi vs U Mumba Highlights: दबंग दिल्ली की PKL सीजन 9 में धमाकेदार शुरुआत, यू मुंबा को 41-27 से दी मात: Follow PKL 2022 Live Updates
Dabang Delhi vs U Mumba Highlights: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) के 9वे सीजन का आगाज हो चुका है।  पहला मुकाबले में  दबंग दिल्ली ने  यू मुंबा (Dabang Delhi vs U Mumba) को 14 अंको के बड़े अंतर से मात दी। नवीन कुमार ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रेड पॉइंट हासिल किए। […]

Dabang Delhi vs U Mumba Highlights: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) के 9वे सीजन का आगाज हो चुका है।  पहला मुकाबले में  दबंग दिल्ली ने  यू मुंबा (Dabang Delhi vs U Mumba) को 14 अंको के बड़े अंतर से मात दी। नवीन कुमार ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रेड पॉइंट हासिल किए। Pro Kabaddi League 2022 से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

Dabang Delhi vs U Mumba LIVE UPDATES: 

स्कोर

दबंग दिल्ली – 41

यू मुंबा – 27

2nd Half

  • दबंग दिल्ली ने pkl 9 में अपने अभियान की शुरात जीत से कर दी है, 14 अंको के बड़े अंतर से यू मुम्बा को दी मात
  • यू मुंबा का तीसरा सुपर टैकल, जय भगवान ने दिलाए दो पॉइंट, मुंबा का डिफेंस कमाल कर रहा है.
  • रवि कुमार ने बेहतरीन डिफेंस किया और गुमान सिंह को पॉइंट लेने से रोका
  • दबंग दिल्ली के रेडर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार अंतर को बढ़ने में कामयाब हो रहे हैं
  • यू मुंबा को जीतने के लिए उसके रेडर को चलना होगा
  • यू मुंबा इस मैच में दूसरी बार आल-आउट हुई
  • नवीन को हल्की चोट आई है
  • नवीन कुमार ने सीजन 9 का पहला सुपर 10 पूरा कर लिया है
  • मैच खत्म होने में 9:25 मिनट का समय बचा है, टाइम आउट बस अब खत्म
  • नवीन को सुपर टैकल में एक बार फिर यू मुंबा ने किया टैकल
  • यू मुम्बा ने सीजन का पहला सुपर टैकल किया, नवीन को किया आउट
  • दबंग दिल्ली के आशु ने सुरिंदर और राहुल को किया आउट, जम्प लगाकर बचाई जान
  • दबंग दिल्ली दूसरे हॉफ में भी अपने अंतर को बरकरार रखने का प्रयास कर रही है
  • नवीन कुमार ने एक और पॉइंट हासिल किया
  • यू मुंबा ने दूसरे हॉफ की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है, कप्तान सुरिंदर ने टैकल पॉइंट लिया
  • दोनों टीमों के खिलाड़ी मैट पार आए, यू मुंबा को नवीन कुमार को रोकना होगा

1st Half

  • नवीन ने 7 रेड पॉइंट कमाए
  • पहले हॉफ का खेल खत्म हो गया है इस हॉफ में दबंग दिल्ली की दबंगई रही.
  • रिंकू ने दिल्ली के मंजीत को किया टैकल, लेकिन बाद में शिवम को रवि ने किया टेकल, मुंबा 6, दिल्ली 16
  • यू मुंबा ने पहले टैकल और अब रेड में कमाया 1-1 अंक, 13-5
  • यू मुम्बा आल-आउट, दिल्ली 11 मुंबा 2
  • नवीन ने डू और डाई में कमाए 2 पॉइंट, दिल्ली 6 , मुंबा 2
  • संदीप ढुल ने दिलाया दिल्ली को टैकल पॉइंट, स्कोर 3-2
  • 1-1 नवीन ने दिलाई दिल्ली को बराबरी
  • 0-1 गुमान सिंह ने मुंबा को दिलाया पहला पॉइंट
  • दोनों टीमों की पहली रेड बिना अंक के रही.
  • दबंग दिली ने टॉस जीता है और यू मुंबा रेड करेगी.
  • दोनों टीमों के खिलाड़ी मैट पर आ चुके हैं.
  • क्या आप जानते हैं? पिछले तीन सीजन में प्रो कबड्डी लीग ने तीन अलग-अलग चैंपियन देखें हैं.
  • प्रो कबड्डी लीग का आगाज हो चुका है और आज पिछले सीजन की चैंपियन दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच पहला मुकाबला बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है .
  • नमस्कार, हमारे इस लाइव में आपका स्वागत है.

Dabang Delhi vs U Mumba Highlights: कल से प्रो कबड्डी लीग का आगाज, यू मुंबा और दबंग दिल्ली के बीच पहला मुकाबला, जानिए संभावित प्लेइंग 7: Follow PKL 2022 Live Updates

Dabang Delhi vs U Mumba Head to Head Records

प्रो कबड्डी लीग में अभी तक दबंग दिल्ली और यू मुंबा का 18 बार आमना-सामना हुआ है। इन 18 मैचों में दबंग दिल्ली ने 5 और यू मुंबई ने 12 मुकाबले जीतें हैं। एक मैच टाई रहा है। पिछले दो सीजन में यू मुंबा और दबंग दिल्ली के बीच 4 मुकबाल हुए हैं, जिनमें दिल्ली ने 3 मैच जीते हैं और मुंबा एक भी मैच नहीं जीत पाई है।

मैच डिटेल्स
मैच – PKL 2022, दबंग दिल्ली vs यू मुंबा
स्थान – श्री कंटीरवा इंडोर स्टेडिय, बैंगलोर
समय- 7:30 बजे शाम
लाइव टेलीकास्ट-स्ट्रीमिंग – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी प्लस हॉटस्टार

प्लेइंग 7 

दबंग दिल्ली: नवीन कुमार, संदीप ढुल, कृष्ण ढुल, विशाल लाठर, रवि कुमार, आशु मलिक और मंजीत।

यू मुंबा: गुमान सिंह, शिवम ठाकुर, आशीष नरवाल, रिंकू शर्मा, सुरिंदर सिंह (Kaptaan), हरेंद्र कुमार, मोहित।

टीमें इस प्रकार:

दबंग दिल्ली: नवीन कुमार (कप्तान), विजय मलिक, संदीप ढुल, कृष्णा, आशु मलिक, आशीष नरवाल, मनजीत, सूरज पनवार, विजय, विनय कुमार, विशाल, अमित हूडा, अनिल कुमार, रवि कुमार, आकाश, मोहम्मद लिटन अली, मोनू, रेजा कतूलिनेज़हाद और तेजस पाटिल।

यू मुंबा: रिंकू, शिवम, राहुल, प्रिंस, शिवांश, सचिन, रुपेश, प्रणेय राणे, कमलेश, सुरिंदर सिंह, सत्यवान, मोहित, किरण मागर, जय भगवान, हैदरअली एकरामी, हरेंद्र कुमार, गुमान सिंह, गोलामब्बास कोरुकी, आशीष, विशाल माने और अंकुश।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick