Football
EURO Cup में आज स्पेन फ्रांस और रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम के बड़े मुकाबलों का शेड्यूल, भारत में कब और कहां देंखे Euro 2020 लाइव मैच

EURO Cup में आज स्पेन फ्रांस और रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम के बड़े मुकाबलों का शेड्यूल, भारत में कब और कहां देंखे Euro 2020 लाइव मैच

EURO Cup: स्पेन फ्रांस और रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम के बड़े मुकाबले आज, भारत में कब और कहां देंखे Euro 2020 लाइव मैच
EURO Cup में आज स्पेन फ्रांस और रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम के बड़े मुकाबलों का शेड्यूल, भारत में कब और कहां देंखे Euro 2020 लाइव मैच: यूरो कप में आज 6 टीमों के बीच 3 बड़े मुकाबले खेले जाएंगे, आज 6 बड़ी टीमों के बीच महत्वपूर्ण टक्कर होगी. आज क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की पुर्तगाल, […]

EURO Cup में आज स्पेन फ्रांस और रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम के बड़े मुकाबलों का शेड्यूल, भारत में कब और कहां देंखे Euro 2020 लाइव मैच: यूरो कप में आज 6 टीमों के बीच 3 बड़े मुकाबले खेले जाएंगे, आज 6 बड़ी टीमों के बीच महत्वपूर्ण टक्कर होगी. आज क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की पुर्तगाल, फ्रांस और स्पेन टीम के महामुकाबले खेले जाएंगे. यूरो कप में आज होने वाला पहला मुकाबला हंगरी और फ्रांस (Hungary vs France) के बीच होगा, दूसरे मुकाबले में पुर्तगाल और जर्मनी (Portugal vs Germany) आमने सामने होगी. यूरो कप में आज तीसरा मुकाबला पोलैंड और स्पेन (Poland vs Spain) के बीच होगा. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम की बात करें तो पिछले कई मुकाबलों में जर्मनी के साथ उनके रिकार्ड्स अच्छे नहीं है, खैर पहला मैच 3-0 से जीती पुर्तगाल टीम के हौंसले बुलंद रहेंगे, और वह जर्मनी को मात देने का माद्दा रखती है.

19 जून को यूरो 2020 (Euro Cup) में होने वाले तीनों मैच का शेड्यूल

पहला मैच –हंगरी बनाम फ्रांस

समय : 06.30 PM बजे से (भारतीय समयानुसार)
स्थान : बुडापेस्ट
Euro 2020, Hungary vs France Live Streaming : भारत में मैच का लाइव प्रसारण सोनी टेन (Sony Ten) चैनल पर होगा, इसके अलावा सोनी लिव (Sony Liv) ऐप पर भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

दूसरा मैच – पुर्तगाल बनाम जर्मनी

समय : 09.30 PM बजे से (भारतीय समयानुसार)
स्थान : म्युनिक
Euro 2020, Portugal vs Germany Live Streaming : भारत में मैच का लाइव प्रसारण सोनी टेन (Sony Ten) चैनल पर होगा, इसके अलावा सोनी लिव (Sony Liv) ऐप पर भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

यह भी पढ़ें- ICC WTC Final: यूनिक हेयरस्टाइल रखने वाले Grandhomme ने पंत, इशांत और धोनी के स्टाइल को 10 में से दिए नंबर, VIDEO

तीसरा मैच – स्पेन बनाम पोलैंड 

समय : 12.30 AM बजे से (भारतीय समयानुसार)
स्थान : सेविल्ले
Euro 2020, Spain vs Poland Live Streaming : भारत में मैच का लाइव प्रसारण सोनी टेन (Sony Ten) चैनल पर होगा, इसके अलावा सोनी लिव (Sony Liv) ऐप पर भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

Editors pick