Cricket
IPL से पहले Andre Russell ने खेली ताबड़तोड़ पारी, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हुई कुटाई

IPL से पहले Andre Russell ने खेली ताबड़तोड़ पारी, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की हुई कुटाई

Andre Russell
Andre Russell ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ 71 रनों की पारी खेली। IPL से पहले KKR के लिए ये अच्छी खबर है, कि वह फॉर्म में हैं।

Andre Russell ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब कुटाई की। रसेल ने 29 गेंदों में 244 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए। ये पारी KKR को भी खूब पसंद आई होगी, जिनके लिए वह अगले महीने से शुरू हो रही IPL लीग में खेलेंगे।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 79 रन पर 5 विकेट गवानें के बाद वेस्टइंडीज दबाव में थी लेकिन तब शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर Andre Russell ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और वेस्टइंडीज के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया।

Andre Russell ने 29 गेंदों में 71 रनों की पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए। रदरफोर्ड ने 40 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और इतने ही चौके लगाए।

यह भी देखेंहेजलवुड और पोप को पीछे छोड़ शमार जोसेफ बने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द मंथ

तीसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 220 रन बनाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों की इस सीरीज को पहले ही जीत चुका है, उसने दूसरा टी20 जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाई थी जिसमें ग्लेन मैक्सवेल ने अपना पांचवा अंतर्राष्ट्रीय टी20 शतक जड़ा था।

Editors pick