Cricket
Virat Kohli 100th Test: देखिए विराट कोहली ने किस खिलाड़ी की उतारी नकल-Watch Video

Virat Kohli 100th Test: देखिए विराट कोहली ने किस खिलाड़ी की उतारी नकल-Watch Video

Virat Kohli 100th Test: देखिए विराट कोहली ने किस खिलाड़ी की उतारी नकल Ravi Shastri Social Video, Ravi Shastri, Mohali Test
Virat Kohli 100th Test: श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच (Mohali Test) में विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। कोहली के फैंस को और क्रिकेट एक्सपर्ट पूरी उम्मीद लगाए बैठें है कि कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ेंगे। कोहली के सबसे बड़े फैन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया […]

Virat Kohli 100th Test: श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच (Mohali Test) में विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। कोहली के फैंस को और क्रिकेट एक्सपर्ट पूरी उम्मीद लगाए बैठें है कि कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ेंगे। कोहली के सबसे बड़े फैन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया (Ravi Shastri Social Video) पर कोहली के टेस्ट शतक के लिए एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें विराट कोहली कुछ शानदार शॉट खेलते और नकल उतारते नजर आ रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Virat Kohli 100th Test: रवि शास्त्री ने सोशल मीडिया पर कमेंट्री करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे विराट कोहली के एक शॉट की कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। विराट कोहली वीडियों में चौका मार रहे हैं। उसके बाद कोहली रवि शास्त्री की कमेंट्री की नकल उतार रहे हैं। जिस तरह से वीडियो (Ravi Shastri Social Video) में रवि शास्त्री कमेंट्री कर रहे हैं ठीक उसी तरह से कोहली भी कमेंट्री करने की कोशिश करते हैं और रवि शास्त्री से पूछटे हैं कि उन्होंने नकल कैसी की?

Virat Kohli 100th Test: कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन बनाने से केवल 38 रन दूर हैं। उनसे पहले सिर्फ पांच खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण इस शानदार उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं।

  • सचिन तेंदुलकर- 200 मैच, 15921 रन
  • राहुल द्रविड़- 163 मैच, 133265 रन
  • सुनील गावस्कर- 125 मैच, 10122 रन
  • वीवीएस लक्ष्मण- 134 मैच, 8781 रन
  • वीरेंद्र सहवाग- 103 मैच, 8503 रन
  • विराट कोहली- 99 मैच, 7962 रन

सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर सकते
Virat Kohli Test Record, IND VS SL: विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट में 27 शतक लगाए हैं। इस सीरीज में अगर वह एक और शतक लगा देते हैं तो टेस्ट में विराट कोहली के 28 शतक होंगे। वह हाशिम अमला और माइकल क्लार्क के साथ बराबरी पर रहेंगे। कोहली अगर किसी तरह दोनों पारियों में शतक बना पाते हैं तो सर डॉन ब्रैडमैन के 29 शतकों के साथ बराबरी पर आ जाएंगे।

71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक
Virat Kohli 100th Test, IND VS SL: अगर कोहली (Virat Kohli) इस मैच में शतक बना सकते हैं, तो वह अपने अंतरराष्ट्रीय शतकों की कुल संख्या को 71 तक ले जाएंगे। इसके साथ ही वह सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के साथ दूसरे स्थान पर रहेंगे।

  • सचिन तेंदुलकर- 100 शतक
  • रिकी पोंटिंग- 71 शतक
  • विराट कोहली- 70 शतक
  • 100 टेस्ट मैच
    Virat Kohli 100th Test: मोहली टेस्ट में विराट कोहली एक और रिकॉर्ड बनाएंगे। वह भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बनेंगे। कोहली से पहले 11 खिलाड़ी 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए सर्वाधिक 200 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं द्रविड़ (163), लक्ष्मण (134), कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), ईशांत (105), हरभजन (103) और सहवाग ने 103 टेस्ट मैच खेले हैं।

    • वीरेंद्र सहवाग- (103 टेस्ट)
    • हरभजन सिंह- (103 टेस्ट)
    • ईशांत शर्मा- (105 टेस्ट)
    • सौरव गांगुली- (113 टेस्ट)
    • दिलीप वेंगसरकर- (116 टेस्ट)
    • सुनील गावस्कर- (125 टेस्ट)
    • कपिल देव- (131 टेस्ट)
    • अनिल कुंबले- (132 टेस्ट)
    • वीवीएस लक्ष्मण- (134 टेस्ट)
    • राहुल द्रविड़- (163 टेस्ट)
    • सचिन तेंदुलकर- (200 टेस्ट)
    • विराट कोहली- 99 टेस्ट, 7962 रन, 27 शतक

    100वें टेस्ट में शतक लगाने का मौका
    टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 1877 से हुई थी। करीबी 145 साल के क्रिकेट के इस सबसे बड़े फॉर्मेट के इतिहास में केवल 9 बल्लेबाज ही ऐसे हैं जिन्होंने अपने 100वे टेस्ट में शतक जड़ा है। इसमें इंग्लैंड के तीन खिलाड़ी, पाकिस्तान-दक्षिण अफ्रीका के दो-दो और ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं। अब तक भारत के किसी भी खिलाड़ी ने अपने 100वें टेस्ट में शतक नहीं लगाया है। ऐसे में मोहाली टेस्ट में कोहली यह उपलब्धि भी हासिल कर सकते हैं।

    • कॉलिन काउड्रे (इंग्लैंड)- 104
    • जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)- 145
    • गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्टइंडीज)- 149
    • एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड)- 105
    • इंजमाम उल हक (पाकिस्तान)- 184
    • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 120
    • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 143*
    • ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)- 131
    • हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)- 134
    • जो रूट (इंग्लैंड)- 218

    पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं कोहली
    पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी रिकी पोंटिंग दुनिया के एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा था। उन्होंने 2006 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था। पोंटिंग ने पहली पारी में 120 तो दूसरी पारी में नाबाद 143 रन बनाए थे। वहीं जो रूट ने 2021 में भारत के खिलाफ ही अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था। तब उन्होंने चेन्नई में 218 रन की पारी खेली थी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick