Cricket
ऑस्ट्रेलिया को झटका! ट्रेविस हेड का वर्ल्ड कप में खेलना संदिग्ध, जानिए वजह

ऑस्ट्रेलिया को झटका! ट्रेविस हेड का वर्ल्ड कप में खेलना संदिग्ध, जानिए वजह

ट्रेविस हेड का चोट के कारण आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलना संदिग्ध
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि स्टार ओपनर ट्रेविस हेड का चोट की वजह से खेलने पर संदेह बन गया है।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) का चोट के कारण भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में खेलने पर संदेह बन गया है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है। दरअसल, साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (SA vs AUS) के बीच वनडे सीरीज का चौथा वनडे 15 सितंबर को खेला गया था, जहां अफ्रीका ने 164 रनों से काफी बड़ी जीत दर्ज की थी। इस दौरान दूसरी पारी के सातवें ओवर में गेराल्ड कोएत्जी की एक छोटी गेंद पर हेड के बाएं दस्ताने पर चोट (Travis Head Injury) लग गई थी। उसके बाद उन्होंने लगभग तीन और गेंदें खेली। लेकिन बाद में उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने हेड को लेकर मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में कहा कि “यह एक निश्चित फ्रैक्चर है। किस तरह की समय सीमा की प्रकृति के बारे में कल आकलन किया जाएगा। उसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए वह कल और स्कैन के लिए जाएगा, फिर हम वहां से इसके प्रबंधन पर काम करेंगे। मैं कोई मेडिकल व्यक्ति नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह उंगली से थोड़ा ऊपर है। यह कहीं हाथ के जोड़ में है। वर्ल्ड कप तेजी से नजदीक आ रहा है और ऐसे में उंगलियां क्रॉस हो गई हैं।”

भारत के खिलाफ पहला मुकाबला

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच में भारत के खिलाफ खेलना है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को चेन्नई में मैच खेला जाना है। ऐसे में वर्ल्ड कप शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे है और ट्रेविस हेड के चोटिल होने से ऑस्ट्रेलिया के बड़ा झटका लगेगा। हालांकि मुख्य कोच ने बता दिया है कि उनका स्कैन होना है और उसके बाद आगे पता चलेगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।

28 सितंबर तक टीमें कर सकती है स्क्वाड में बदलाव

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 सभी 10 टीमें 28 सितंबर तक अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकते हैं। हालांकि अगर खिलाड़ी 28 सितंबर के बाद चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होते हैं, तो ऐसे उस देश को क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी से मंजूरी लेनी पड़ेगी। इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होना है।

Editors pick