Cricket
टीम इंडिया एशिया कप का खिताब जीतकर भी नहीं बन पाएगी नंबर 1 वनडे टीम, जानिए वजह

टीम इंडिया एशिया कप का खिताब जीतकर भी नहीं बन पाएगी नंबर 1 वनडे टीम, जानिए वजह

एशिया कप 2023 खिताब जीतने के बाद भी भारत नहीं बन सकेगा नंबर-1 टीम
बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद एशिया कप 2023 खिताब जीतने के बाद भी टीम इंडिया नंबर-1 वनडे टीम नहीं बन पाएगी।

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) सुपर-4 का अतिंम मुकाबला भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला गया था, जो बांग्लादेश ने 6 रनों से जीत लिया है। इससे पहले टीम इंडिया (Team India) ने आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग (ICC ODI Team Ranking) में 116 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई है। हालांकि भारत के पास वनडे में नंबर-1 टीम बनने का काफी अच्छा मौका था। लेकिन अब टीम इंडिया अगर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 Title) का खिताब भी जीत लेता है तो वो नंबर-1 वनडे टीम नहीं बन सकती है।

एशिया कप 2023 में भारत को बांग्लादेश से 6 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसके चौथे मुकाबले में अफ्रीका ने 164 रनों विशाल जीत दर्ज की है। हालांकि उसके बाद पाकिस्तान 115 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चला गया और भारत को 114 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर खिसकना पड़ा। जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर विराजमान है।

भारत ने नंबर-1 टीम बनने का गवाया मौका

भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-4 के दूसरे स्थान पर थी और मुकाबले से पहले टीम के पास नंबर-1 वनडे टीम बनने का अच्छा मौका था। लेकिन बांग्लादेश से हार के बाद टीम इंडिया ने नंबर-1 वनडे टीम बनने का मौका गवा दिया है। इसके साथ ही टीम ने पाकिस्तान को दोबारा नंबर-1 बनने का मौका दे दिया है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिय़ा और पाकिस्तान बेहद करीब अंकों के साथ पहले और दूसरे स्थान पर हैं। अगर अफ्रीका के हाथों ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पांचवा वनडे हार जाती है, तो पाकिस्तान एक बार फिर नंबर-1 टीम बन सकती है।

भारत करेगा ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है, जहां आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 टीम भी मिल जाएगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से वनडे सीरीज का आगाज होना है। यह सीरीज दोनों टीमों को काम आने वाली है, क्योंकि 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज भी होने जा रहा है। यह सीरीज ना केवल दोनों टीमों को वर्ल्ड कप के लिए लय हासिल करने में मदद करेगी बल्कि यह भी तय करेगी कि टूर्नामेंट में नंबर-1 वनडे टीम कौन होगी।

Editors pick