Cricket
T20 World Cup: पाकिस्तान की इकलौती जीत के बाद Shoaib Akhtar ने Harbhajan Singh की खिचाई की तो भज्जी ने दिया तगड़ा जवाब

T20 World Cup: पाकिस्तान की इकलौती जीत के बाद Shoaib Akhtar ने Harbhajan Singh की खिचाई की तो भज्जी ने दिया तगड़ा जवाब

Shoaib Akhtar – Harbhajan Singh, T20 World Cup: बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 राउंड के पहले मैच में भारत पर रविवार को एक ऐतिहासिक जीत (India vs Pakistan) दर्ज की। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया […]

Shoaib Akhtar – Harbhajan Singh, T20 World Cup: बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के सुपर 12 राउंड के पहले मैच में भारत पर रविवार को एक ऐतिहासिक जीत (India vs Pakistan) दर्ज की। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया।

आईसीसी वर्ल्ड कप (वनडे और टी20 फॉर्मेट) में भारत पर पाकिस्तान (IND vs PAK) की ये पहली जीत है। ये जीत उन्हें वर्ल्ड कप में 12 मुकाबलों के बाद नसीब हुई है। इस मैच से पहले ये माना जा रहा था कि टूर्नामेंट की फेवरेट भारतीय टीम चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आसानी से हरा देगी और उनके खिलाफ जीत के सिलसिले को बरकरार रखेगी। हालांकि मैच का परिणाम इससे बिलकुल उलटा आया।

Shoaib Akhtar – Harbhajan Singh, T20 World Cup: मैच से पहले भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऑनलाइन बातचीत के दौरान अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट दिखाया था। जिसमें शोएब अख्तर ने हरभजन से कहा था कि 24 तारीख को हमारी टीम 130 करोड़ भारतीय फैंस का दिल तोड़ने जा रही है।

रविवार को पाकिस्तान की जीत (India vs Pakistan) के बाद अख्तर ने मंगलवार को उस बातचीत का एक क्लिप शेयर करते हुए हरभजन की खिंचाई की। ट्विटर पर पोस्ट किए इस वीडियो क्लिप के साथ पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कैप्शन लिखा, “मेरे प्यारे दोस्त बाजी मैं सिर्फ तुम्हारी टांग खींच रहा हुं”

हरभजन ने भी जवाब देने में समय नहीं लगाया और शोएब से कहा, “बंदा बन जा.. समय बदलते समय नहीं लगेगा.. आपको जल्द ही इसका जवाब मिलेगा”

Shoaib Akhtar – Harbhajan Singh, T20 World Cup: इससे तरह शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की जीत (IND vs PAK) के बाद हरभजन को उनके वॉकओवर वाले बयान का जवाब दिया था। दरअसल भारतीय स्पिनर ने मैच से पहले कहता था कि पाकिस्तान को इस मजबूत भारतीय टीम के नहीं भिड़ना चाहिए और भारत को वॉकओवर दे देना चाहिए।

ये भी पढ़ें – T20 World Cup: शोएब अख्तर बोले- एक गुस्सा भारत पर उतर गया, अब दूसरा न्यूजीलैंड पर उतरना बाकी, जीत के बाद गौरों को हम मेल भेजेंगे

Editors pick