Cricket
T20 World Cup: भारत पर धमाकेदार जीत के बाद पाकिस्तान के लिए Shane Warne और Michael Vaughan की बदली राय, Babar Azam की टीम को टूर्नामेंट की नई फेवरेट्स बताया

T20 World Cup: भारत पर धमाकेदार जीत के बाद पाकिस्तान के लिए Shane Warne और Michael Vaughan की बदली राय, Babar Azam की टीम को टूर्नामेंट की नई फेवरेट्स बताया

T20 World Cup: India पर धमाकेदार जीत के बाद Pakistan के लिए Shane Warne और Michael Vaughan की बदली राय – Babar Azam vs
Shane Warne – Michael Vaughan, T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के हाथों टी20 वर्ल्ड कप फेवरेट मानी जा रही भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद एक्सपर्ट्स ने अपनी राय बदल ली है। बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत (India vs Pakistan) एकतरफा मैच में 10 विकेट […]

Shane Warne – Michael Vaughan, T20 World Cup 2021: पाकिस्तान के हाथों टी20 वर्ल्ड कप फेवरेट मानी जा रही भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद एक्सपर्ट्स ने अपनी राय बदल ली है। बाबर आजम (Babar Azam) की टीम ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत (India vs Pakistan) एकतरफा मैच में 10 विकेट से हराया। जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और दिग्गज स्पिनर शेन वार्न ने पाकिस्तानी टीम को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार बताया।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले मैच (India vs Pakistan) में भारतीय टीम को पूरी तरह घुटनों पर लाने के बाद माइकल वॉन ने पाकिस्तानी टीम की जमकर तारीफ की है।

पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी टीम

वॉन ने ट्विट किया, “पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बधाई। इसे कहते हैं फेवरेट्स को हराना। शानदार प्रर्दशन। बहुत खुब। #indiaVsPakistan #T20WorldCup”। पूर्व खिलाड़ी ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की भी सराहना की और उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों में दुनिया का ‘बेस्ट प्लेयर’ बताया।

एक और ट्वीट में वॉन ने कहा, “आप बहुत अच्छी तरह से तर्क कर सकते हैं कि बाबर आजम सभी प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं.. #indiaVsPakistan #T20WorldCup”।

Shane Warne – Michael Vaughan, T20 World Cup 2021: इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने भी पाकिस्तान की जीत पर टीम की तारीफ और उन्हें टूर्नामेंट के ‘फेवरेट्स’ बताया।

शेन वॉर्न ने ट्वीट, “पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में क्या शानदार शो दिखाया। भारत पर जोरदार जीत के बाद अब मेरे हिसाब से ये फेवरेट्स बन चुके हैं। एक शानदार ऑल-अराउंड और प्रभावशाली प्रदर्शन। बाबर आजम सभी रूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ रहा है।”

मोहम्मद रिजवान (नाबाद 79 रन) और कप्तान बाबर आजम (नाबाद 68 रन) (Babar Azam) ने दबदबा बनाते हुए पूरी पारी के दौरान (India vs Pakistan)भारतीय गेंदबाजों को वापसी का मौका नहीं दिया। बिना कोई विकेट गंवाए पाकिस्तान ने 152 रनों के टारगेट को आसानी के चेज कर विराट कोहली एंड कंपनी को एक करारी हार सौंपी।

ये भी पढ़ें – T20 World Cup 2021: शोएब अख्तर बोले- एक गुस्सा भारत पर उतर गया, अब दूसरा न्यूजीलैंड पर उतरना बाकी, जीत के बाद गौरों को हम मेल भेजेंगे

Editors pick