Cricket
इंजरी से जूझते हुए सूर्यकुमार यादव ने ठोका IPL करियर का दूसरा शतक, टी20 वर्ल्ड कप से पहले चमके

इंजरी से जूझते हुए सूर्यकुमार यादव ने ठोका IPL करियर का दूसरा शतक, टी20 वर्ल्ड कप से पहले चमके

टी20 वर्ल्ड कप से पहले चमके सूर्यकुमार यादव, ठोका तूफानी शतक
Suryakumar Yadav ने 51 गेंदों पर तूफानी शतक जड़कर मुंबई को 7 विकेट से जीतने में अहम भूमिका निभाई।

Suryakumar Yadav 100: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। आईपीएल 2024 के 55 वें मैच में सूर्यकुमार यादव ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 51 गेंदों पर तूफानी शतक जड़कर मुंबई को 7 विकेट से जीतने में अहम भूमिका निभाई। सूर्यकुमार यादव ने टी नटराजन को छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने के साथ आईपीएल का अपना दूसरा शतक पूरा किया।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 175 रनों का लक्ष्य करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के तीन विकेट महज 31 रनों पर गिर गए। इसके बाद तिलका वर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीच शतकीय साझेदारी ने मुंबई को लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की। सूर्यकुमार यादव ने अपनी 102 रनों की पारी में 12 चौके और 6 छक्के जमाए।

यह भी पढ़ें: MI vs SRH मैच में दिखी Jasprit Bumrah के बेटे अंगद की झलक, पहली बार सामने आई फोटो

सूर्यकुमार को रन लेने में आई थोड़ी दिक्क्त

बीच मैच सूर्यकुमार यादव को विकेट के बीच रन लेते हुए थोड़ी दिक्क्त का सामना करना पड़ा। बता दें की 4 महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद सूर्या ने आईपीएल से मैदान पर वापसी की है। ऐसे में, टी२० वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह पारी बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस पारी के दौरान उनकी फिटनेस का विश्लेषण भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: MI vs SRH Highlights: मुंबई इंडियंस ने किया कमाल, हैदराबाद के खिलाफ दर्ज की 7 विकेट से जीत

सूर्या ने T20 वर्ल्ड कप से पहले दिए बड़े संकेत

सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में भारतीय टीम का अहम अंग हैं। हालांकि, आईपीएल के इस सीजन में उनके बल्ले से ज्यादा धमाका देखने को नहीं मिला था, जिसके बाद उनकी खराब फॉर्म को लेकर चर्चा होने लगी थी। उन्होंने आईपीएल में इस शतक के बाद 9 मैचों में 334 रन बना लिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 176.72 का रहा है।

टी20 फॉर्मेट में सूयकुमार यादव टीम इंडिया के लिए सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माने जाते हैं। वो एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपने दिन पर किसी भी मैच का रुख मोड़ने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने अपने इस शतक से विपक्षी टीमों को भी संकेत दे दिए हैं।

Editors pick