Cricket
आईपीएल 2023 फाइनल में शिवम दुबे फाफ डुप्लेसि को छोड़ सकते हैं पीछे, बस करना होगा ये काम

आईपीएल 2023 फाइनल में शिवम दुबे फाफ डुप्लेसि को छोड़ सकते हैं पीछे, बस करना होगा ये काम

आईपीएल 2023 फाइनल में शिवम दुबे फाफ डुप्लेसि को छोड़ सकते हैं पीछे, बस करना होगा ये काम
आईपीएल (IPL) 2023 सीजन में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। इन्हीं में से एक हैं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dubey), जो इस सीजन में अपने बल्ले से लंबे-लंबे शॉट लगाते नजर आए। उन्होंने अपनी बेहतरीन पारियों के दम पर […]

आईपीएल (IPL) 2023 सीजन में कई भारतीय खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है। इन्हीं में से एक हैं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज शिवम दुबे (Shivam Dubey), जो इस सीजन में अपने बल्ले से लंबे-लंबे शॉट लगाते नजर आए। उन्होंने अपनी बेहतरीन पारियों के दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं जबकि विपक्षी टीमों के गेंदबजों को परेशान करने का काम भी किया है। इसके साथ ही फाइनल मुकाबले में शिवम सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का कारनामा अपने नाम कर सकते हैं।

दरअसल, आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस का नाम सबसे ऊपर है। जिन्होंने 36 छक्के लगाए हैं, लेकिन उनकी टीम लीग से बाहर हो गई है। ऐसे में दूसरे स्थान पर सीएसके के शिवम दुबे का नाम है जो फाफ को पीछे छोड़ सकते हैं।

शिवम ने अबतक 14 मुकाबलों की 12 पारियों में कुल 33 छक्के लगाए हैं। साथ ही इस दौरान वो दो बार नाबाद भी रहे। हालांकि, पिछले मुकाबले में वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और जल्दी ही आउट हो गए थे। लेकिन उनके पास इस खिताब को अपने नाम करने का एक और मौका है।

वहीं छक्कों के मामले में तीसरे नंबर पर आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल (31 छक्के), केकेआर के रिंकू सिंह (29 छक्के) चौथे और चेन्नई के ही रुतुराज गायकवाड़ (29 छक्के) पांचवें नंबर पर हैं।

चूंकि फाफ के अलावा मैक्सवेल और रिंकू की टीमें भी लीग से बाहर हो गई हैं। ऐसे में सिक्सर किंग बनने का मौका अब एक ही टीम के दो खिलाड़ियों के पास है। वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के युवा खिलाड़ी शिवम दुबे और रुतुराज गायकवाड़ हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करे।

Editors pick