Cricket
T20 World Cup टीम में सैमसन-पंत की जगह रिंकू-गिल कहां से आ गए? Adidas की पोस्ट से हैरान हर कोई

T20 World Cup टीम में सैमसन-पंत की जगह रिंकू-गिल कहां से आ गए? Adidas की पोस्ट से हैरान हर कोई

T20 World Cup से पहले टीम इंडिया खेलेगी एक वॉर्म-अप मैच: रिपोर्ट
अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में Adidas ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम के खिलाड़ियों को जर्सी में टीम हडल में दिखाया है।

T20 World Cup Team Adidas: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की जर्सी लांच हो गई है। सोमवार 6 मई को बीसीसीआई ओर एडिडास ने इस जर्सी को लांच किया। अब यह जर्सी एडीडास की ऑफिसियल वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

Adidas की टीम में रिंकू कर गिल

इस बीच एडीडास की एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है। इस पोस्ट में एडिडास ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम के खिलाड़ियों को जर्सी में टीम हडल में दिखाया है। इस फोटो में रिंकू सिंह ओर शुभमन गिल नजर आ रहे हैं, जो कि 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, जबकि पंत ओर सैमसन इसमें नजर नहीं आ रहे हैं।

Also Read: टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जर्सी का प्राइस क्या है और कैसे खरीद सकते हैं ऑनलाइन? जाने डिटेल्स

सोशल मीडिया पर Adidas ने शेयर की टीम

View this post on Instagram

A post shared by adidas India (@adidasindia)

एडिडास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नई टी20 वर्ल्ड कप जर्सी में भारतीय टीम की एक पोस्ट शेयर की है। इस तस्वीर में टीम के कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्या और विराट कोहली समेत भारतीय खिलाड़ी दर्शाए गए हैं। लेकिन इस तस्वीर में जो सबसे रोचक चीज दिखी वो शुभमन गिल और रिंकू सिंह की तस्वीर है। ये दोनों ही खिलाड़ी टी२० वर्ल्ड कप के स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। जबकि, इस स्क्वाड में शामिल किये गए ऋषभ पंत और संजू सैमसन को एडिडास ने अपनी इस तस्वीर में जगह नहीं दी है।

शुभमान गिल और रिंकू सिंह के इस फोटोशूट में शामिल होने पर सभी फैंस भी आश्चार्यचकित हैं। जब रिंकू सिंह और शुभमन गिल टीम का हिस्सा ही नहीं तो फिर उन्हें तस्वीर में क्यों जगह दी गई और संजू सैमसन जो कि टीम का हिस्सा हैं उन्हें इस तस्वीर में जगह क्यों नहीं दी गई, इस तरह के सवाल फैंस कर रहे हैं।

Editors pick