Cricket
RCB vs GG Highlights: बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से हराया, रेणुका सिंह बनी मैच की हीरो

RCB vs GG Highlights: बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से हराया, रेणुका सिंह बनी मैच की हीरो

RCB vs GG Highlights: बैंगलोर ने गुजरात को 8 विकेट से हराया
RCB vs GG Highlights, WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात जायंट्स को 107 पर रोका और लक्ष्य को 45 गेंद शेष रहते हासिल कर जीत दर्ज की।

महिला प्रीमियर लीग का पांचवा मैच मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गेंदबाजों ने उनके इस फैसले को सही साबित किया, गुजरात जायंट्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 107 रन ही बना पाई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लक्ष्य को 45 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया और 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत की, उन्होंने पहले विकेट के लिए सोफी डिवाइन के साथ 32 रन जोड़े। दूसरा विकेट स्मृति मंधाना के रूप में गिरा, वह अपने अर्धशतक से 7 रन दूर रह गई। हालांकि जब वह आउट हुई (72) तब आरसीबी की जीत लगभग पक्की हो चुकी थी।

मंधाना ने 27 गेंदों में खेली इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का जड़ा। इसके बाद आई एलिस पेरी ने सब्बीनेनी मेघना के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। पेरी ने 14 गेंदों में नाबाद 23 रन बनाए, मेघना ने 28 गेंदों में 1 छक्के और 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए। बैंगलोर 8 विकेट से इस मैच को जीत गया। बैंगलोर की लगातार दूसरी जीत और गुजरात जायंट्स की लगातार दूसरी हार।

Player of the Match: 4 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लेने वाली रेणुका सिंह को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड। उन्होंने ही शुरूआती 2 विकेट लेकर गुजरात की बल्लेबाजी को कमजोर बना दिया था, जिससे गुजरात पूरे मैच में उबर ही नहीं पाई।

इससे पहले बैंगलोर के गेंदबाजों का उनके होम ग्राउंड पर अच्छा प्रदर्शन किया था। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को पहला झटका कप्तान बेथ मूनी के रूप में लगा, वह 8 रन बनाकर रेणुका सिंह की गेंद पर बोल्ड हुई। इसके बाद रेणुका ने फोएबे लिचफील्ड को अपना शिकार बनाया। हरलीन देओल एक छोर पर जमी थी लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे। देओल 22 रन बनाकर आउट हुई, अंतिम ओवरों में दयालन हेमलथा ने 25 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली, जिसमे 2 चौके और 1 छक्का जड़ा। उनकी शानदार पारी की वजह से गुजरात का स्कोर 100 पार भी हो सका।

सोफी मोलिनेक्स ने 4 ओवरों में 25 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। रेणुका सिंह ने 4 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। जॉर्जिया वेयरहैम को 1 विकेट मिला।

RCB Highlights: 110/2 (12.3 Over)

एलिसा पेरी- 23*

सब्बीनेनी मेघना- 36*

10:20 pm: विजयी चौका: 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर एलिस पेरी ने चौका मारा और इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 विकेट से मैच जीत लिया।

10:14 pm: एलिसा पेरी ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका मारकर टीम का स्कोर 100 पार पहुँचाया।

10:10 pm: SIXER: सब्बीनेनी मेघना ने 11वें ओवर दूसरी गेंद पर आगे बढ़कर सामने की दिशा में शानदार छक्का।

10 ओवरों का खेल खत्म। आरसीबी का स्कोर 85 रन है, उसे जीत के लिए सिर्फ 23 रन चाहिए।

स्मृति मंधाना ने 27 गेंदों में 43 रनों की इस पारी में 8 चौके ओर 1 छक्का जड़ा।

10:2 pm: WICKETस्मृति मंधाना (43)– 9वें ओवर की चौथी गेंद तनूजा कंवर ने सीधा पैरों पर मारी, स्मृति मंधाना सामने गेंदबाज के हाथों में ही गेंद मार बैठी। अच्छा कैच, अपने अर्धशतक से 7 रन दूर रह गई स्मृति मंधाना। आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा।

9:57 pm: 8वें ओवर में कुल 13 रन आए: शुरूआती 2 गेंदों पर सब्बीनेनी मेघना ने 2 चौके मारे, ओवर की समाप्ति स्मृति मंधाना ने चौके के साथ की।

9:50 pm- पॉवरप्ले का खेल खत्म

आरसीबी ने पॉवरप्ले में 1 विकेट खोकर 47 रन बनाए हैं। कप्तान स्मृति मंधाना ने 30 रन बनाए हैं, वह अभी नाबाद हैं। आरसीबी को जीत के लिए 84 गेंदों में 61 रन चाहिए। गुजरात जायंट्स को मैच बनाने के लिए सिर्फ विकेटों की दरकार है।

आरसीबी के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने सब्बीनेनी मेघना आई हैं।

9:38 pm: WICKET : आरसीबी का पहला विकेट गिरा। एश्ले गार्डनर ने सोफी डिवाइन को कैच आउट कराया।

9:34 pm: ब्राइस द्वारा डाले गए दूसरे ओवर में एक चौका सोफी डिवाइन ने और एक चौका स्मृति मंधाना ने मारा, कुल 10 रन इस ओवर से आए।

9:30: स्मृति मंधाना ने लेया ताहुहु द्वारा डाले गए पहले ओवर में 3 चौके मारे, कुल 13 रन पहले ओवर से आए।

9:25 pm: सोफी डिवाइन और कप्तान स्मृति मंधाना ने की पारी की शुरुआत।

GG Highlights: 107/7 (20 Over)

9:10 pm : पारी की आखिरी गेंद पर डायरेक्ट थ्रो से एक रन अतिरिक्त मिला, कुल 3 रन आए और टीम का स्कोर 107 रन। 20 ओवर खत्म हो चुके हैं।

9:5 pm: 7th WICKET– स्नेह राणा का विकेट गिरा, वह 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर स्टंप आउट। ऋचा घोष का अच्छा स्टंप।

8:54 pm: 6th WICKET– एमा ब्राइस (3) को बोल्ड किया। गुजरात का ये छठा विकेट।

8:50 pm: 5th WICKET: 16वें ओवर की पहली गेंद पर एश्ले गार्डनर खराब शॉट खेलकर आउट। वह बड़ा शॉट मारना चाहती थी लेकिन गेंद को सिर्फ ऊंचाई मिली। जॉर्जिया की गेंद पर स्मृति मंधाना का आसान कैच।

8:32 pm: WICKET- हरलीन (22)– हलके हाथ से खेलकर एक रन लेना चाहती थी हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर ने उन्हें वापसी जाने के लिए कहा, तालमेल में कमी और आसान सा रन आउट। हरलीन 22 रन बनाकर आउट, ये गुजरात का चौथा विकेट है।

8:30 pm: WICKET: वेदा कृष्णमूर्ति (9)- मॉलीन्यू की गेंद पर बड़ा शॉट मारना चाहती थी वेदा लेकिन सीधा बॉउंड्री लाइन पर कैच दे बैठी।

GG की आधी पारी समाप्त

8:27 pm: गुजरात जायंट्स की आधी पारी खत्म हो गई है। टीम के सिर्फ 2 विकेट ही गिरे हैं लेकिन टीम का स्कोर सिर्फ 44 है। हरलीन देओल और वेदा कृष्णमूर्ति क्रीज पर हैं। यहां से दोनों को पारी तेज करनी होगी और बड़े शॉट्स का प्रयास करना होगा।

8:13: REVIEW: एलिसे पेरी की गेंद पर वेदा मिस हुई, विकेट कीपर ने कैच पकड़ा और अपील। अंपायर ने आउट दिया, लेकिन वेदा ने तुरंत रिव्यु ले लिया। TV पर दिखा कि गेंद और बल्ले में काफी गैप, थर्ड अंपायर को फैसला लेने में कोई परेशानी नहीं। नॉट आउट, ऑन फील्ड ने अपना फैसला बदला।

SIXER: आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर एलिसे पेरी की गेंद पर वेदा ने आगे बढ़कर जगह बनाई और ऑफ में शानदार छक्का।

8:6 pm: चौथे नंबर पर वेदा कृष्णमूर्ति बल्लेबाजी के लिए आई हैं।

8:06 pm: 2nd WICKET: फोएबे लिचफील्ड (5)– रेणुका सिंह ने दूसरा विकेट लिया। छठे ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने लिचफील्ड को आउट किया। इस गेंद पर बल्लेबाज ने ऑफ साइड में खेला चाहा, लेकिन गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाई। विकेट कीपर ने तेजी से स्टंप किया, थर्ड अंपायर को काफी समय लगा इसका निर्णय लेने में। अंत में पाया कि बल्लेबाज का पैर लाइन के अंदर नहीं था, 5 के स्कोर पर लिचफील्ड आउट।

WICKET: बेथ मूनी हुईं आउट

7:36 pm: रेणुका ठाकुर ने कप्तान बेथ मूनी को क्लीन बोल्ड कर पहला विकेट चटका दिया है।

7:36 pm: बेथ मूनी और हरलीन देओल टीम को अच्छी शुरूआत देने के लिए उतर चुकी हैं और लय में दिख रही हैं।

7:00 pm: टॉस: आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

RCB vs GG Playing 11: बैंगलोर और गुजरात की प्लेइंग 11

RCB Playing 11: सोफी डिवाइन, स्मृति मंधाना (कप्तान), सभिनेनी मेघना, एलिस पैरी, ऋचा घोष (विकेट कीपर), जॉर्जिया वरेहम, सोफी मोलिनेक्स, श्रेयांका पाटिल, सिमरन बहादुर, सोभना आशा, रेणुका सिंह।

Gujarat Giants Playing 11: बेथ मूनी (कप्तान और विकेट कीपर), वेद कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल, फोएबे लितचफील्ड, दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर, कैथरीन ब्रिस, स्नेह राणा, तनूजा कंवर, लेया ताहुहु, मेघना सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इससे पहले खेले गए मुकाबले में यूपी वारियर्स को 2 रनों से हराया था। गुजरात जायंट्स का भी ये दूसरा मैच है, लेकिन उसे पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट से हार मिली थी। आरसीबी की कप्तानी स्मृति मंधाना के हाथों में हैं तो गुजरात की कप्तान बेथ मूनी है।

RCB vs GT आज होने वाले WPL मैच से पहले अंक तालिका में सभी पाँचों टीमों की स्थिति क्या है, वो जानने के लिए यहां क्लिक करें।

M Chinnaswamy Stadium pitch report: एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होगी, यहां पॉवरप्ले में संभलकर खेलने की जरुरत है। मिडिल आर्डर में बड़े शॉट्स लगाए जा सकते हैं, यहां आउटफील्ड तेज है, चौकों पर अधिक निर्भर रहने की जरुरत है। पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव होगा कि वह 170 के आस पास स्कोर करें, क्योंकि 150 तक के स्कोर को डिफेंड करना यहां बहुत मुश्किल होगा।

  • WPL Most Runs 2024: सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 बल्लेबाज की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • WPL Most Wickets 2024: सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली टॉप 5 गेंदबाज की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Editors pick