Cricket
KKR vs RCB: ईडन गार्डंस में फिल सॉल्ट का तूफान, RCB के गेंदबाजों को धोया

KKR vs RCB: ईडन गार्डंस में फिल सॉल्ट का तूफान, RCB के गेंदबाजों को धोया

KKR vs RCB मुकाबजे में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने महज 14 गेंदों में 48 रन जड़ दिए।

कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ईडन गार्डंस में चल रहे मुकाबले में फिल सॉल्ट ने तूफानी पारी खेली। केकेआर के सलामी बल्लेबाज ने महज 14 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 48 रन ठोक डाले। जिसके चलते केकेआर का स्कोर 4 ओवरों में ही 50 रनों के पार पहुंच गया।

फर्ग्यूसन के ओवर में जड़े 28 रन

फिल सॉल्ट ने आरसीबी के पेसर लोकी फर्ग्यूसन के एक ही ओवर में पूरे 28 रन जड़ डाले। अपना पहला ओवर फेंकने आए फर्ग्यूसन पर दो छक्के और चार चौके जड़ दिए।

इस दौरान सॉल्ट आईपीएल इतिहास के सबसे तेज अर्धशतकों में से एक जड़ने से चूक गए।

यह भी देखेंः अब बॉलिंग का जिम्मा भी संभालेंगे विराट कोहली? KKR vs RCB मैच से पहले किया अभ्यास

यह भी देखेंः ‘मैं बचपन में यहां होता..’, फाफ डु प्लेसिस ने बेंगलुरू की गलियों में खेला क्रिकेट

यह भी देखेंः इन 5 खिलाड़ियों को T20 World Cup में नहीं मिलेगा मौका, IPL का कमाल भी नहीं आएगा काम

सुनील नारायण को रोकने में RCB कामियाब

केकेआर के लिए पिछले मैचों में लगातार तूफानी पारियां खेल रहे सुनील नारायण आरसीबी के खिलाफ नाकाम साबित हुए। नारायण को यश दयाल ने विराट कोहली के हाथों बाउंड्री पर कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा। इस दौरान वह 15 गेंदों में 2 चौकों की मदद से महज 10 रन ही बना सके।

Editors pick

IPL 2024 की टॉप 6 खूबसूरत महिला एंकर IPL 2024 में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले 5 बल्लेबाज अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पार्टी में मस्ती करने वाले खिलाड़ी IPL 2024 में सभी 10 टीमों के कोच जन्मदिन पर देखें वामिका कोहली की विराट और अनुष्का के साथ क्यूट मोमेंट्स के फोटो