Cricket
इन 5 खिलाड़ियों को T20 World Cup में नहीं मिलेगा मौका, IPL का कमाल भी नहीं आएगा काम

इन 5 खिलाड़ियों को T20 World Cup में नहीं मिलेगा मौका, IPL का कमाल भी नहीं आएगा काम

संजय मांजरेकर ने चुनी T20 World Cup के लिए टीम इंडिया, कोहली, पंड्या को नहीं दी जगह
आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला फेज खेला जा चुका है। लीग में कई भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 (IPL 2024) का पहला फेज खेला जा चुका है। लीग में कई भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से अभी तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं आईपीएल के ठीक बाद जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में T20 World Cup का आयोजन होगा। जहां टीम इंडिया भी हिस्सा लेगी। तो चलिए हम उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाएंगे।

रुतुराज गायकवाड़

इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का नाम हम पहले ले रहे हैं। आईपीएल में इस बल्लेबाज की तरफ से अभी तक अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली है। लेकिन इसके बाद भी गायकवाड़ का टी20 वर्ल्ड कप में खेलना लगभग नामुमकिन माना जा रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद रुतुराज की जगह बनती नहीं दिख रही।

केएल राहुल

इस लिस्ट में केएल राहुल का नाम भी शामिल है। राहुल ने इस आईपीएल में लखनऊ के लिए कई मौकों पर शानदार बल्लेबाजी की है। लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए चनयकर्ता उनसे आगे देखना शुरू कर चुके हैं। क्योंकि जितेश शर्मा और संजू सैमसन लगातार मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित, सैमसन और नरेन नहीं, लीग के पहले भाग के बाद देखें IPL 2024 की बेस्ट प्लेइंग XI

ईशान किशन

ईशान किशन कुछ समय पहले थे भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट का हिस्सा थे और 2023 वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल थे। लेकिन उनका 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेलना लगभग नामुमकिन है। ईशान टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं और वहां विकेटकीपर के लिए जगह ही नहीं है।

युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल को भारत का सबसे अनलकी खिलाड़ी कहा जाता है। पिछले साल और इस साल आईपीएल में शानदार गेंदबाजी के बाद भी चहल को टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा। चयनकर्ता लगातार उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। ऐसे में इस स्पिनर का आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी खेलना मुश्किल माना जा रहा है।

हर्षल पटेल

हर्षल पटेल कुछ समय पहले तक भारतीय टी20 टीम का हिस्सा था और कई मौकों पर उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की थी। साथ ही आईपीएल में पर्पल कैप भी जीत चुके हैं। लेकिन इस समय हर्षल से भी अच्छे-अच्छे गेंदबाज आईपीएल में उबरकर सामने आ रहे हैं। ऐसे में इन गेंदबाज का भी टी20 वर्ल्ड कप में खेलना सपना ही बनकर रह जाएगा।

Editors pick