Cricket
IND vs SA: इशांत शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय, विराट कोहली के पसंदीदा गेंदबाज को मिल सकती है पहले टेस्ट में जगह

IND vs SA: इशांत शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय, विराट कोहली के पसंदीदा गेंदबाज को मिल सकती है पहले टेस्ट में जगह

India Playing XI vs SA: इशांत शर्मा की फॉर्म चिंता का विषय, विराट कोहली के पसंदीदा गेंदबाज को मिल सकती है पहले टेस्ट में जगह
IND vs SA, India Playing XI vs SA, IND vs SA, IND vs SA Boxing Day test, IND vs SA Test, India playing XI: भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। टेस्ट मैचों में विकेट न मिलने से वह टीम से बाहर रहे और इस वजह […]

IND vs SA, India Playing XI vs SA, IND vs SA, IND vs SA Boxing Day test, IND vs SA Test, India playing XI: भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। टेस्ट मैचों में विकेट न मिलने से वह टीम से बाहर रहे और इस वजह से विराट कोहली ने उनकी जगह मोहम्मद सिराज को चुना है। इंग्लैंड में और न्यूजीलैंड के खिलाफ सिराज पर कोहली ने भरोसा जताया था। इस वजह से ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या हो अगर उन्हें साउथ अफ्रीका की हरी पिच पर मौका न दिया जाए, तो क्या ये इशांत शर्मा के लिए करियर को लेकर अलार्म है।

India Playing XI vs SA, India vs South Africa, Ishant Sharma, Mohammed Siraj, Virat Kohli: भारतीय टीम के लिए काफी समय तक अगुवा रहने के बावजूद इशांत शर्मा का हालिया फॉर्म में सुधार नहीं हुआ है। वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इशांत शर्मा का ग्राफ नीचे आ गया है और उसके बाद वह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को लीड करते नजर नहीं आए। पिछले दो टेस्ट में उनको विकेट नहीं मिला। जिसकी वजह से उनके भविष्य को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी जगह मोहम्मद सिराज ने परफॉर्मेंस दी है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और घरेलू सीरीज के दौरान उन्होंने कठिन परिस्थितियों में टीम को विकेट दिलाई है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ”रहाणे को उपकप्तान के पद से हटाए जाने से उनपर भी दबाव बढ़ा है। टीम में बतौर सीनियर सदस्य उनका योगदान और ज्यादा होना चाहिए। पुजारा के लिए भी ये बात लागू होती है। वह भी टीम के साथ काफी समय से हैं और उनसे यही उम्मीद होगी कि वह बड़े मैचों में निर्णायक पारी खेले। अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो उनका टेस्ट करियर कुछ और साल बढ़ सकता है।”

India Playing XI vs SA 1st Test: इशांत शर्मा कहां फिट होते हैं?

  • उनके फॉर्म को देखते हुए उनके बाहर होने की संभावना प्रबल है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में इशांत ने 92 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं किया था, जबकि घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ वह 55 रन देकर विकेट विकेट हासिल नहीं कर सके।
  • उनका आखिरी फिफर ( पांच विकेट) 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था।
  • दक्षिण अफ्रीकी की उछाल भरी पिच पर इशांत शर्मा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माना जाता था, लेकिन कप्तान विराट कोहली अब आश्वस्त नहीं हैं।
  • बीसीसीआई के अंदर, चयनकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पहले ही ईशांत शर्मा के चयन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है और अगर सिराज को उनके आगे मंजूरी मिल जाती है, तो यह अनुभवी के अंत की संभावना है। उनका मुकाबला सिराज के अलावा युवाओं से भी है।
  • जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर पहली पसंद हैं, सिराज और ईशांत के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

 

भारत की टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।

Editors pick