Cricket
Virat Kohli ने बनाया ‘महारिकॉर्ड’, 12000 T20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने

Virat Kohli ने बनाया ‘महारिकॉर्ड’, 12000 T20 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने

टी20 क्रिकेट में कोहली ने बनाया ‘महारिकॉर्ड’, ऐसा करने वाले पहले भारतीय
Virat Kohli ने 377वें मैच में 12000 रन का आंकड़ा पार किया। उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस कारनामें को पूरा नहीं कर पाया है।

Virat Kohli T20 Runs CSK vs RCB IPL 2024: सीएसके और आरसीबी की टीमें आईपीएल 2024 के पहले मैच में आमने-सामने हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने इस मैच में इस गेंदबाज कि गेंद पर लगाकर अपने नाम एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. कोहली 12000 टी20 रन पूरे कर करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

Virat Kohli ने पूरे किए 12000 टी20 रन

विराट कोहली ने 377वें मैच में 12000 रन का आंकड़ा पार किया। उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस कारनामें को पूरा नहीं कर पाया है। उन्होंने इस दौरान 8 शतक और 91 अर्धशतक लगाए हैं।

क्रिस गेल के नाम सबसे ज्यादा टी20 रन

सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले वाले खिलाड़ियों की लिस्ट कि बात करें तो क्रिस गेल पहले पायदान पर है। क्रिस गेल ने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं। उन्होंने टी20 में 22 शतक और 88 अर्धशतक लगाए हैं। शोएब मलिक दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 542 मैचों में 13360 रन बनाए हैं. कायरन पोलार्ड तीसरे नंबर पर हैं । उन्होंने 660 मैचों में 12900 रन बनाए हैं. एलेक्स हेल्स चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 12319 रन बनाए हैं।

Editors pick