Cricket
‘उनको मैनेजमेंट में…’, IPL में RCB की असफलता का क्या है राज? हरभजन सिंह ने कर दिया खुलासा

‘उनको मैनेजमेंट में…’, IPL में RCB की असफलता का क्या है राज? हरभजन सिंह ने कर दिया खुलासा

GT vs RCB Dream 11: इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं मजबूत ड्रीम 11
आरसीबी ने आईपीएल 2024 में पूरे एक महीने के बाद अपनी दूसरी जीत हासिल की है। इस बीच हरभजन ने टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे का कारण बताया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आखिरकार आईपीएल 2024 में अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली। उन्होंने हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद को उन्हीं के घर में हराया और पूरे एक महीने के बाद जीत हासिल की। इस दौरान पूर्व भारतीय स्पिन हरभजन सिंह ने आरसीबी के खराब प्रदर्शन के पीछे की वजह बताई है।

मैनेजमेंट में रखने होंगे भारतीयः भज्जी

हरभजन सिंह का मानना है कि आरसीबी को अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए टीम को बैलेंस करना होगा और सबसे जरूरी मैनेजमेंट में भारतीय लोगों को शामिल करना होगा।

हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, “आरसीबी को मैनेजमेंट में कोई भारतीय रखना जरूरी है। जो भारतीय मैदानों को देखे और भारतीय युवाओं को समझे, जाकर उनके मेच देखे और फिर उनका चयन टीम में करे।”

अच्छी गेंदबाजी चुनना बेहद जरूरी

हरभजन का कहना है कि आरसीबी की गेंदबाजी में काफी बदलाव होना जरूरी है। सिर्फ बल्लेबाजी से ही मैच नहीं जीते जा सकते हैं।

यह भी देखेंः क्रुणाल पांड्या दूसरी बार बने पिता, पत्नी ने दिया स्वस्थ बेटे को जन्म

यह भी देखेंः T20 World Cup 2024 के लिए अभी तैयार नहीं अभिषेक शर्मा, युवराज सिंह का बड़ा बयान

यह भी देखेंः विराट कोहली एंड कंपनी पहुंची गुजरात, GT vs RCB मैच के लिए तैयार बेंगलुरू

भज्जी ने कहा, “ऑक्शन में जो लोग बैठते हैं, आप जब ऑक्शन करने जाते हो, देखते हो कि आपको एक बैलेंस टीम चाहिए। आपको बल्लेबाजी हमेशा मैच नहीं जिताती है और जब तक आप अच्छे गेंदबाज नहीं चुनेंगे, आप जीतेंगे नहीं। गेंदबाजी अच्छी चयनित करनी जरूरी है। बल्लेबाजी हमेशा से उनकी तगड़ी रही है, वह कहीं न कहीं गेंदबाजी में ही मार खाते हैं।”

Editors pick