Cricket
चोट नहीं ICC के अजीब नियम की वजह से KKR vs PBKS मैच से बाहर हुए मिचेल स्टार्क

चोट नहीं ICC के अजीब नियम की वजह से KKR vs PBKS मैच से बाहर हुए मिचेल स्टार्क

आईसीसी के एक नियम के चलते मिचेल स्टार्क अपनी चोटिल उंगली पर टेप नहीं लगा सकते, जिस कारण उन्हें केकेआर के खिलाफ मैच से बाहर होना पड़ा।

आईपीएल 2024 में सबसे महंगे बिके ऑस्ट्रेलिया पेसर मिचेल स्टार्क को चोटिल होने के चलते पंजाब किंग्स और केकेआर के बीच मुकाबले से बाहर कर दिया गया है। इस बीच, आईसीसी के नियम ने उन्हें उंगली पर टेप लगाने की इजाजत नहीं दी, जिसके चलते स्टार्क मैच में शामिल नहीं हो सके।

ब्रायन लारा ने समझाया आईसीसी का नियम

वेस्ट इंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने मिचेल स्टार्क को बाहर रखने वाले आईसीसी के इस नियम के बारे में जानकारी दी। कमेंट्री बॉक्स में बैठे लारा ने बताया कि उन्होंने मैच से पहले स्टार्क से बातचीत की थी।

यह भी देखेंः ‘उनको मैनेजमेंट में…’, IPL में RCB की असफलता का क्या है राज? हरभजन सिंह ने कर दिया खुलासा

लारा ने नियम के बारे में खुलासा किया कि आईसीसी के अनुसार, गेंदबाजी हाथ की तर्जनी उंगली को टेप नहीं लगाई जा सकती है और ऐसा करने वाला खिलाड़ी खेल में हिस्सा नहीं ले सकता है।

यह भी देखेंः T20 World Cup 2024 के लिए अभी तैयार नहीं अभिषेक शर्मा, युवराज सिंह का बड़ा बयान

स्टार्क का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन

मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 में अभी तक 7 मैचों में 47.83 की औसत से 6 विकेट लिए हैं। जबकि, उन्होंने प्रति ओवर करीब 11.48 रन लुटाए हैं और औसतन हर 25वीं गेंद पर वह एक विकेट लेते हैं। केकेआर मूल रूप से स्टार्क को प्रत्येक विकेट के लिए 4 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ रहा है।

Editors pick