Cricket
‘BCCI से तो बात करो ही मत’, हर्षित राणा ने मजाक-मजाक में निकाली मन की भड़ास

‘BCCI से तो बात करो ही मत’, हर्षित राणा ने मजाक-मजाक में निकाली मन की भड़ास

लखनऊ-गुवाहाटी-वाराणसी के कठिन चक्कर के बाद कोलकाता पहुंची KKR टीम
हर्षित राणा को हेड कोच चंद्रकांत पंडित से मजकिया अंदाज में केकेआर के मैच को गुवाहाटी में शिफ्ट करने की बात पर चर्चा करते हुए देखा गया।

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स KKR) की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने के बाद लखनऊ से कोलकाता के लिए उड़ान भरी, लेकिन खराब मौसम के कारण फ्लाइट को कोलकाता की बजाय गुवाहाटी उतारा गया। इस दौरान केकेआर के चर्चित गेंदबाज हर्षित राणा को हेड कोच चंद्रकांत पंडित से मजकिया अंदाज में केकेआर के मैच को गुवाहाटी में शिफ्ट करने की बात पर चर्चा करते हुए देखा गया। इसी बीच हर्षित राणा ने बीसीसीआई पर भी अपने मजकिया अंदाज में कटाक्ष किया।

Also Read: SRH के खिलाफ सस्ते में आउट होने के बाद रोने लगे Rohit Sharma, वीडियो हुआ वायरल

जब चंद्रकांत पंडित ने कहा की कहते हैं कि उन्हें 19 मई को होने वाले अपने मैच को शिफ्ट करने के लिए बीसीसीआई से पूछना पड़ सकता है। तो हर्षित राणा ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘बीसीसीआई से तो बात मत ही करो।’

Also Read: कोलकाता की बजाय KKR टीम का जहाज पहुंचा गुवाहाटी, खिलाड़ियों में फैला पैनिक

BCCI ने हर्षित राणा पर ठोका था जुर्माना

बता दें कि ईडन गार्डन्स में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए हर्षित राणा को एक मैच के निलंबन के साथ-साथ अपनी पूरी मैच फीस भी गंवानी पड़ी। यह पूरा ‘प्रतिबंध’ विवाद केकेआर के एसआरएच के खिलाफ पहले मैच के दौरान शुरू हुआ जब राणा ने एसआरएच के मयंक अग्रवाल को आउट कर ‘फ्लाइंग किस’ देकर विदा किया, जिसके कारण आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध दर्ज किया गया और राणा को 25 फीसदी मैच फीस गंवानी पड़ी।

Editors pick