Cricket
Asia Cup Final: ‘हम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे’, पाकिस्तान के हेड कोच ने एशिया कप फाइनल से पहले जताया अपनी टीम पर भरोसा: Follow SL vs PAK Live

Asia Cup Final: ‘हम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे’, पाकिस्तान के हेड कोच ने एशिया कप फाइनल से पहले जताया अपनी टीम पर भरोसा: Follow SL vs PAK Live

Asia Cup 2022: पाकिस्तान के हेड कोच सकलैन मुश्ताक ने दिया बड़ा बयान, कहा फाइनल में करेगे अच्छा प्रदर्शन- Check Out
Asia Cup Final: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के अंत का वक्त आ गया है। लीग का फाइनल मैच पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (Final PAK vs SL) के बीच खेला जाएगा। सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 5 विकेट से हराया था। एक बार फिर ये दोनों टीमें […]

Asia Cup Final: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के अंत का वक्त आ गया है। लीग का फाइनल मैच पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (Final PAK vs SL) के बीच खेला जाएगा। सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 5 विकेट से हराया था। एक बार फिर ये दोनों टीमें लीग के फाइनल में आमने-सामने होगी। श्रीलंकी पिछले 4 टी20 मुकाबलों में लगातार पाकिस्तान से जीता हैं। लीग के सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान के हार के बाद टीम के हेड कोच सकलैन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) ने फाइनल मैच में अच्छे प्रदर्शन करने की बात कही हैं। Asia Cup 2022 से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

सकलैन मुश्ताक ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि “ जब हम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेल रहे थे तब यह मैच आखिरी ओवर तक गया था। लेकिन अंत मे हम नसीम शाह के लगातार खेले गए दो छकको की मद्द से हम मैच जीतने मे कामयाब रहे। सकलैन ने आगे बात करते हुए कहा कि क्रिकेट मे सबसे बड़ा झटका तब लगता है जब आपके लगातार विकेट गिर रहे हो.जवाब मे श्री लंका ने हम से बेहतर क्रेकेट खेली और मैच को अपने नाम किया.पाकिस्तानी कोच सकलैन ने अपनी टीम के कप्तान बाबर को लेकर भी बड़ी बात कही कि बाबर का फार्म काफी शानदार है लेकिन उन्की किस्मत उनका साथ नही दे रही है।

ये भी पढ़े: IND vs AFG LIVE: अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली-राहुल की नई ओपनिंग जोड़ी, एशिया कप 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा ओपनिंग रन पार्टनरशिप

फाइनल मैच से पहले सकलैन ने कहा कि श्रीलंका फाइनल मे अपना आत्मविश्वास लेकर मैदान मे उतरेगी लेकिन हम पिछले मैच की हार से सीख लेकर मैदान मे एक बार फिर से वापसी करेंगे। प्रेस कॉन्फेंस का हिस्सा बने सकलैन का श्री लंका के खिलाफ हार से दर्द छलकता हुआ नज़र आया। उन्होने कहा कि हम इसी गलतियों से सुधार करने की कोशिश करेंगे और हम फाइनल जीतने के लिए पुरी जान लगा देंगे। कोच ने अपने टीम के सलामी बल्लेबाज़ मो. रिज़वान की तारीफ करते हुए कहा कि रिज़वान एक मझे हुए बल्लेबाज़ है और वह बाखुबी जानते है की उन्हे मैच मे किस प्रकार से बल्लेबाज़ी करनी है। बतां दें की रिज़वान ने अपने कप्तान बाबर आज़म को आईसीसी पुरूष टी 20 इंटरनेशनल रैंकिग मे पछाड़ दिया है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick