Cricket
Asia Cup 2022: इन 5 बड़ी गलतियों की वजह से बाहर हुई टीम इंडिया, टी20 वर्ल्ड कप से पहले करना होगा सुधार-Check OUT

Asia Cup 2022: इन 5 बड़ी गलतियों की वजह से बाहर हुई टीम इंडिया, टी20 वर्ल्ड कप से पहले करना होगा सुधार-Check OUT

Asia Cup 2022: एशिया कप मे भारतीय टीम ने की ये 5 बड़ी गलतियां, हुई टूर्नामेंट से बाहर: Check OUT
Asia Cup 2022:  टीम इंडिया (Team India) ने पिछले सात एशिया कप (Asia Cup 2022) अपने नाम किए है लेकिन इस बार अपने प्रदर्शन के कारण टीम सुपर 4 चरण के बाद से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। भारतीय टीम (India Cricket Team) ने ग्रुप स्टेज को तो पार कर लिया था, लेकिन […]

Asia Cup 2022:  टीम इंडिया (Team India) ने पिछले सात एशिया कप (Asia Cup 2022) अपने नाम किए है लेकिन इस बार अपने प्रदर्शन के कारण टीम सुपर 4 चरण के बाद से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। भारतीय टीम (India Cricket Team) ने ग्रुप स्टेज को तो पार कर लिया था, लेकिन सुपर 4 में पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) से हारने का बाद टीम का सफर यही खत्म हो गया था। भारतीय टीम ने इस एशिया कप में 5 बड़ी गलतियां की है, जिसकी वजह से टीम को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा हैं और अगर इन्हें नहीं सुधारा गया तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भी इसका खामियाजा हार्ट को भुगतना पड़ सकता है। चलिए उन 5 बड़ी गलतियों पर नज़र डालते हैं। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

एशिया कप में फ्लॉप हुआ मिडिल आर्डर

एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के मिडिल आर्डर ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि दिनेश कार्तिक इस समय फार्म में चल रहे थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन से दूर रखा गया और उनकी जगह ऋषभ पंत को लिया गया, जिनकी हालिया टी20 फॉर्म खराब रही। वहीं बात करे दीपक हुड्डा की तो उनको टीम लिया गया और तो और उनको 7 नबंर पर खिलाया गया। जबकि टीम के पास दिनेश कार्तिक जैसा तर्जुबेदार खिलाड़ी मौजूद था। टीम ने चयन करते हुए लापरवाही की।

टीम की गेंदबाजी

टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करे तो इस टूर्नामेंट के पहले ही खबर आ गई थी कि डेथ स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाएगे। अब चयनकर्ताओं को कुछ नए गेंदबाजों को चुनना था। मोहम्मद शमी का नाम पहले चयनकर्ताओं ने टी20 के लिए मना कर दिया था। इसी वजह से टीम इंडिया गेंदबाजी बहुत ही खराब रही।

Asia Cup 2022: इन 5 बड़ी गलतियों की वजह से बाहर हुई टीम इंडिया, टी20 वर्ल्ड कप से पहले करना होगा सुधार-Check OUT

जसप्रीत बुसराह का चोटिल होना

एशिया कप के दौरान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुसराह के चोटिन होने से टीम को एक बड़ा झटका लगा था। हालांकि वेस्ट इंडीज और जिंबाब्वे के खिलाफ उन्हें आराम दिया गया था, लेकिन वो जल्द ठीक नहीं हो पाए। जिसकी वजह से उन्हे एशिया कप 2022 लीग से दूर रहना पड़ा था। इनके ना होने से टीम की गेंदबाजी काफी साधारण दिख रही थी। ऐसे में बुमराह का टी20 वर्ल्ड कप से पहले ठीक होना भारतीय टीम के लिए बहुत जरुरी है।

शमी के फिट होनो का बाद भी टीम में शामिल ना करना

एशिया कप 2022 में जब टीम को जसप्रीत बुसराह के बाद मोहम्मद शमी के अनुभव की ज्यादा जरूरत थी तब भी चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर रखा। टीम को बुमराह और शमी के ना होने से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। क्योंकि तेज गेंदबाज भवनेश्वर कुमार सही तरह से डेथ ओवरों में अपनी भूमिका नहीं निभा पाए।

ये भी पढ़े: IND vs AFG LIVE: अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली-राहुल की नई ओपनिंग जोड़ी, एशिया कप 2022 में भारत के लिए सबसे ज्यादा ओपनिंग रन पार्टनरशिप

स्पिन गेंदबाजी

एशिया कप 2022 में शुरूआती मुकाबलों में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा। हालांकि टीम को रवीन्द्र जडेजा के चोटिल होने का बाद काफी नुकसान झेलना पड़ा था। वहीं जब रवि बिश्नोई अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, तो उन्हें दोबारा मौका ही नहीं दिया गया। इन गलतियों के कारण टीम इंडिया इस बार सुपर-4 के मुकाबलों में जीत नहीं सकी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick