Cricket
RR vs LSG: केएल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अनिल कुंबले ने दिया सुझाव

RR vs LSG: केएल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अनिल कुंबले ने दिया सुझाव

LSC vs CSK मैच में KL Rahul ने किया कमाल, तोड़ा धोनी का बड़ा रिकॉर्ड
RR vs LSG: IPL 2024 में केएल राहुल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने सुझाव दिया है।

आईपीएल 2024 से मैदान वापसी करने वाले खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल भी हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले कुछ समय से चोटिल थे और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच से ही बाहर भी हो गए थे। राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चल रहे मैच से अपनी वापसी कर ली है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने केएल के बल्लेबाजी क्रम को लेकर सुझाव दिया है।

लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले मैच में ही देवदत्त पडिक्कल को मौका दिया है, जो सलामी बल्लेबाज हैं। पडिक्कल का एलएसजी के लिए यह डेब्यू मैच है। लेकिन कुंबले का मानना है कि केएल राहुल को ही क्विंटन डी कॉक के साथ ओपनिंग पर उतरना चाहिए।

यह भी देखेंः GT vs MI: ‘मैंने सब कर लिया है’, रोहित ने IPL 2024 की तैयारियों बारे में किया खुलासा

यह भी देखेंः GT vs MI: “मैं गेट फांदकर स्टेडियम में घुसा, गार्ड मेरे पीछे भागे” शुभमन गिल ने ताजा की पुरानी यादें

यह भी देखेंः IPL के बीच फिल्म देखने पहुंचे MS Dhoni, सिनेमा हॉल के बाहर भारी भीड़

उन्होंने जीयो सिनेमा पर बातचीत करते हुए कहा, “जब मैं पंजाब के साथ था तो मेरी राहुल से मध्यक्रम में बल्लेबाजी पर बातचीत हुई थी। लेकिन वह ओपन करना पसंद करते हैं। विश्व कप को ध्यान में रखते हुए, शायद उन्हें एलएसजी के लिए मध्य क्रम में बल्लेबाजी करनी चाहिए। लेकिन मुझे लगता है कि पडिक्कल को नंबर 3 और राहुल को डी कॉक के साथ ओपनिंग करनी चाहिए।”

Editors pick