Cricket
DC vs GT मैच में पंत की पारी देख खुश हुए सूर्यकुमार यादव, तारीफ में कर दिया बड़ा पोस्ट-देखें

DC vs GT मैच में पंत की पारी देख खुश हुए सूर्यकुमार यादव, तारीफ में कर दिया बड़ा पोस्ट-देखें

DC vs GT मैच में पंत की पारी देख खुश हुए सूर्यकुमार यादव, तारीफ में कर दिया बड़ा पोस्ट-देखें
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद जमकर तारीफ की है।

IPL 2024 DC vs GT: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद जमकर तारीफ की है। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्य ने सोशल मीडिया पर पंत की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ जोरदार हिट लगा रहे हैं।

पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस को हराया। क्रिकेट में वापसी के बाद से पंत की वापसी अभी तक शानदार रही है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने गुजरात के खिलाफ सिर्फ 43 गेंदों में 88 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम को बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद करने के लिए 5 चौके और 8 छक्के लगाए।

पंत को मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप में मौका?

ऋषभ पंत की आईपीएल फॉर्म ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया टीम में उनकी जगह पक्की कर दी है। दिलचस्प बात यह है कि उनके टीम में शामिल होने से भारत का मध्यक्रम एक बड़ी पावर हिटिंग इकाई बन जाएगा। सूर्यकुमार यादव नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे जबकि पंत नंबर 5 पर उतरेंगे।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल, पंत या फिर सैमसन, कौन है T20 World Cup में शामिल होने की दौड़ में आगे?-जानें

IPL 2024 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन

कार एक्सीडेंट के बाद आईपीएल में वापसी करने वाले ऋषभ पंत की तरफ से अभी तक बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। पंत ने इस सीजन आईपीएल में 9 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 161.32 के स्ट्रीक रेट से 342 रन निकले हैं। अब पंत के इस शानदार प्रदर्शन के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की उनको टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिलेगा।

Editors pick