Cricket
हरभजन सिंह ने ICC T20 World Cup 2024 के लिए चुनी टीम, हार्दिक की जगह चुना युवा ऑलराउंडर

हरभजन सिंह ने ICC T20 World Cup 2024 के लिए चुनी टीम, हार्दिक की जगह चुना युवा ऑलराउंडर

T20 World Cup के लिए ब्रायन लारा ने चुनी भारतीय टीम, संदीप और मयंक की टीम में एंट्री
पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने T20 World Cup 2024 के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम जारी की है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के आगाज को अब करीब एक महीने का समय ही बाकी रह गया है। आईपीएल 2024 के प्रदर्शनों के मद्देनजर भारतीय टीम के स्क्वॉड को लेकर विशेषज्ञों ने अपनी-अपनी सलाह देनी भी शुरू कर दी है। जबकि, टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान संभवतः 27 या 28 अप्रैल को किया जा सकता है। इस दौरान पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स के लिए अपनी 15 सदस्यीय भारतीय टीम चुनी है।

हार्दिक नहीं, शिवम दुबे को दी तरजीह

हरभजन ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अनुभवी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम में जगह नहीं दी है। उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान की जगह सीएसके के ऑलराउंडर शिवम दुबे को चुना। इसके अलावा, भज्जी ने स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा को शामिल किया है। वहीं, युवा फिनिशर रिंकू सिंह भी स्क्वॉड में शामिल हैं।

पेस विभाग में मयंक यादव को दी जगह

लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा पेस सनसनी गेंदबाज मयंक यादव ने हरभजन सिंह की वर्ल्ड कप टीम में जगह बना ली है। भज्जी ने मयंक को जसप्रीत बुमराह, आवेश खान और अर्शदीप सिंह के साथ पेस बैटरी के रूप में चुना है। हालांकि, चोटिल मयंक एलएसजी के लिए पिछले कुछ मैचों से बाहर चल रहे हैं।

यह भी देखेंः T20 World Cup से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप के लिए हरभजन सिंह का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

Editors pick