Cricket
Happy Birthday Tendulkar: सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, सचिन तेंदुलकर ऐसे बने God Of Cricket

Happy Birthday Tendulkar: सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक, सचिन तेंदुलकर ऐसे बने God Of Cricket

Sachin Tendulkar Birthday
Sachin Tendulkar Birthday Special: जब भी भारत के सबसे महान क्रिकेटरों की बात आती है तो लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर का नाम होगा है।

Sachin Tendulkar Birthday Special: जब भी भारत के सबसे महान क्रिकेटरों की बात आती है तो लिस्ट में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर का नाम होगा है। आज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी दूसरे खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा। तो चलिए सचिन के जन्मदिन पर उनके कुछ बड़े रिकार्ड्स पर एक नजर डालें।

रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक बड़े-बड़े खिलाड़ी सचिन को अपना आदर्श मानते हैं। सचिन को उनके समय में टेस्ट और वनडे क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता था। आज भी जब तेंदुलकर मैदान पर मैच देखने आते हैं तो खेल रहे खिलाड़ी उनसे मिलना पसंद करते हैं।

सबसे ज्यादा रन से लेकर सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर ने जब तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला तब तक उन्होंने नए-नए कीर्तिमान बनाए। सचिन ऐसे रिकॉर्ड बनाकर गए हैं जिनको तोड़ पाना किसी भी क्रिकेटर के लिए उतना आसान नहीं है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के नाम 34 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं।

इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के नाम 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड है। जिसमें से सचिन ने 51 टेस्ट क्रिकेट और 49 वनडे क्रिकेट में लगाए थे। टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने 200 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 15921 रन बनाए थे। इसके अलावा 463 वनडे मैचों में इस महान बल्लेबाज ने 18426 रन बनाए थे।

Editors pick