Cricket
ICC T20 World Cup के एंबेसडर बने उसेन बोल्ट, बोले, ‘यह अद्भुत होगा’

ICC T20 World Cup के एंबेसडर बने उसेन बोल्ट, बोले, ‘यह अद्भुत होगा’

ICC T20 World Cup 2024 के लिए जमैका के सर्वश्रेष्ठ धावक उसेन बोल्ट को एंबेसडर नियुक्त किया गया है। आईसीसी ने बुधवार शाम इसका ऐलान किया।

जमैका के दिग्गज धावक उसैन बोल्ट को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का एंबेसडर बनाया गया है। आईसीसी ने बुधवार देर शाम इसका ऐलान किया। बोल्ट ने भी आगामी टूर्नामेंट को लेकर अपने विचार साझा किए हैं और बताया कि वह भी क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए हैं।

क्रिकेट का मेरे दिल में विशेष स्थान: बोल्ट

वेस्ट इंडीज और अमेरिका की सह मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से होने जा रहा है। टूर्नामेंट के एंबेसडर बने बोल्ट ने आईसीसी द्वारा जारी किए गए बयान में कहा, “मैं आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप का एंबेसडर बनकर रोमांचित हूं। (मैं) कैरिबया से आता हूं, जहां क्रिकेट जीवन का एक हिस्सा है, इस खेल ने हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखा है, और मैं इस तरह के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।”

बोल्ट ने कहा, “मैं विश्व कप में अपनी ऊर्जा और उत्साह लाने और विश्व स्तर पर क्रिकेट के विकास में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।”

यह भी देखेंः पाकिस्तान ने दी गीदड़ भभकी, Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया के न आने पर दिया बयान

जब अमेरिका किसी खेल में उतरता है…

उसेन बोल्ट ने टी20 वर्ल्ड कप की सह मेजबानी करने जा रहे अमेरिका की खेल प्रति उत्साह की सराहना की। उन्होंने कहा, “अमेरिका खेल और उच्च तीव्रता में बहुत विश्वास करता है और मेरे लिए उस बाजार में प्रवेश करना बड़ी बात है।”

बोल्ट ने कहा, “जब वे एक खेल का अनुसरण करते हैं, तो वे एक खेल का ठीक से पालन करते हैं और वे इसमें पूरी तरह से शामिल हो जाते हैं और मुझे लगता है कि अगर वे इसमें सफल हो सकते हैं, तो वे इसमें सही तरीके से शामिल हो जाएंगे। अगर हम टी20 (विश्व कप) के लिए वैसी ही ऊर्जा लाते हैं, जैसा मैं जानता हूं कि हम लाएंगे तो यह अद्भुत होगा।”

Editors pick