Cricket
GT vs MI: “मैं गेट फांदकर स्टेडियम में घुसा, गार्ड मेरे पीछे भागे” शुभमन गिल ने ताजा की पुरानी यादें

GT vs MI: “मैं गेट फांदकर स्टेडियम में घुसा, गार्ड मेरे पीछे भागे” शुभमन गिल ने ताजा की पुरानी यादें

Shubman Gill
GT vs MI IPL 2024: Shubman Gill आज बतौर कप्तान अपना पहला मैच खेलेंगे। उनके सामने होगी 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस।

आज IPL 2024 में दूसरा मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (GT vs MI) के बीच नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शुभमन गिल के हाथों में गुजरात टाइटंस की कमान है, वह आईपीएल में पहली बार कप्तान बनकर उतरेंगे। वह इस सीजन में कप्तानी कर रहे सबसे युवा खिलाड़ी है। उन पर दबाव भी होगा क्योंकि इस फ्रेंचाइजी ने पिछले दोनों सीजन में हार्दिक की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है। आज मुकाबले से पहले कप्तान गिल ने कुछ पुरानी यादों को ताजा किया।

गिल ने कहा, “मुझे याद है 2009 में जब मै बच्चा था और मैच देखने स्टेडियम में आता था। आज आईपीएल में कप्तान बनकर खेलूंगा, ये सफर शानदार रहा है मेरे लिए।”

“मैं आपका कप्तान शुभमन गिल। मुझे याद है जब मैं पहली बार स्टेडियम आया था। मैंने गेट को फांदकर अंदर आया। गार्ड मेरे और मेरे साथ आए दोस्तों के पीछे भाग रहे थे। उस समय हम ब्रेट ली से मिले, संगाकारा, महेला जयवर्धने से मिले। मुंबई इंडियंस खेल रही थी तो सचिन सर से भी मिले। जो भी मैंने हासिल किया है, उसे लेकर काफी खुश और संतुष्ट हूँ और बेहतर करने की कोशिश करूंगा।”

यह भी देखेंजीत के बाद रिंकू सिंह के परिवार से मिले Shahrukh Khan

MS Dhoni मेरे इंस्पिरेशन है- Shubman Gill

गिल ने आगे कहा, “मैंने धोनी भाई की कप्तानी में कोई मैच नहीं खेला, मेरे वो इंस्पिरेशन है। उनको छोटे से देखता आया हूं कि कैसे वो टीम को मुश्किल समय में संभालते हैं। विराट कोहली की कप्तानी में भी बहुत मैच नहीं खेले, जितना रोहित भाई की कप्तानी में खेले हैं। मुंबई इंडियंस 5 बार की चैंपियन है लेकिन उन्होंने गुजरात में कोई मैच नहीं जीता है।

Editors pick