Cricket
सैमसन नहीं, केएल राहुल हैं T20 World Cup के लिए चयनकर्ताओं की पहली पसंदः रिपोर्ट

सैमसन नहीं, केएल राहुल हैं T20 World Cup के लिए चयनकर्ताओं की पहली पसंदः रिपोर्ट

T20 World Cup 2024 के लिए संजू सैमसन के ऊपर केएल राहुल को प्राथमिकता दी जाने की संभावनाएं प्रबल होती नजर आ रही हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कुछ दिनों में होने जा रहा है। चयनकर्ता 27 या 28 अप्रैल को टीम जारी कर सकते हैं। इससे पहले रिपोर्ट्स ने खुलासा कयिा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सिलेक्टर्स की दूसरी पसंद बने हुए हैं। टाईम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार केएल और संजू सैमसन के बीच कड़ी टक्कर है। हालांकि, संजू आंकड़ों के मामले में भारी साबित हो रहे हैं।

कौन होगा भारतीय विकेटकीपर?

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत फिलहाल पहली पसंद हैं। भयंकर कार दुर्घटना से जूझकर वापसी करने वाले पंत ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन दिखाया है, जिसके चलते उन्होंने वर्ल्ड कप टीम में जगह लगभग पक्की कर ली है।

उधर, इस स्पॉट में दूसरे नंबर पर केएल राहुल अपनी जगह बना सकते हैं। केएल ने अब 8 मैचों में 141.12 के स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं। जबकि, संजू सैमसन ने 152.42 के स्ट्राइक रेट से 8 मैचों में 314 रन बटोरे हैं।

भले ही संजू आंकड़ों के मामले में केएल से आगे हैं, लेकिन केएल मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हैं। ऐसे में केएल को प्राथमिकता दी जा सकती है।

यह भी देखेंः आखिरकार रिंकू सिंह को विराट कोहली से मिल ही गया नया बैट-WATCH

यह भी देखेंः DC के पेसर रसिक डार को अक्रामक जश्न मनाना पड़ा भारी, IPL ने लगाई फंटकार

यह भी देखेंः हरभजन सिंह ने ICC T20 World Cup 2024 के लिए चुनी टीम, हार्दिक की जगह चुना युवा ऑलराउंडर

19 मई को रवाना होगा भारतीय टीम का पहला दल

2 जून से शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का पहला दल 19 मई को रवाना होगा। पीटीआई को एक सूत्र ने बताया, “क्रिकेटरों का पहला जत्था 19 मई को आईपीएल के लीग चरण की समाप्ति के तुरंत बाद न्यूयॉर्क के लिए रवाना होगा। वे खिलाड़ी, जिनकी टीमें अंतिम चार के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी, वे जल्दी जाएंगे, जैसा कि पिछले साल डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान हुआ था।”

Editors pick