Cricket
DC vs GT: आउट या नॉट आउट? थर्ड अंपायर के फैसले पर फिर से भड़के फैन

DC vs GT: आउट या नॉट आउट? थर्ड अंपायर के फैसले पर फिर से भड़के फैन

DC vs GT मुकाबले में पृथ्वी शॉ के कैच आउट के बाद थर्ड अंपायर अपने फैसलो को लेकर एक बार फिर से फैंस के निशाने पर आ गए हैं।

आईपीएल 2024 में इन दिनों थर्ड अंपायर के निर्णयों ने फैंस को काफी चौंकाया है। ऐसा ही कुछ दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले में देखा गया। डीसी को शुरूआत देने उतरे पृथ्वी शॉ को नूर अहमद ने संदीप वॉरियर की गेंद पर कैच पकड़ा। इस कैच को लेकर अब फैंस ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।

आउट या नॉट आउट?

पारी के चौथे ओवर में पृथ्वी शॉ ने संदीप वॉरियर की गेंद पर शॉट जड़ने के प्रयास किया, लेकिन नूर अहमद ने शानदार डाइव लगाकर कैप पकड़ा। संदेह के चलते अंपायर ने थर्ड अंपायर की ओर ईशारा किया। टीवी अंपायर ने इसे काफी देर तक जांचा। अंत में पृथ्वी को आउट करार दे दिया गया और वह 7 गेंदों में 11 रन बनाकर लौट गए।

इस दौरन कमेंट्री बॉक्स में अंपायरों ने भी इस कैच को संदेह के नजरिए से ही देखा और इस पर कंट्रोवर्सी होने की संभावना ही जताई।

यह भी देखेंः ICC T20 World Cup के एंबेसडर बने उसेन बोल्ट, बोले, ‘यह अद्भुत होगा’

यह भी देखेंः पाकिस्तान ने दी गीदड़ भभकी, Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया के न आने पर दिया बयान

थर्ड अंपायर बने निशाना

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मिचेल मैक्लेनाघन ने भी इस कैच को लेकर ट्वीट किया। मिचेल ने लिखा, “टीवी अंपायर का चौंकाने वाला निर्णय।” वहीं, दूसरी ओर फैंस ने भी सोशल मीडिया पर थर्ड अंपायर के फैसले से नाराजगी जताई।

Editors pick