Cricket
India vs Pakistan Live: पाकिस्तान के खिलाफ T20 World Cup में Virat Kohli का रहा है दबदबा, अब तक नहीं हुए आउट; देखिए रिकॉर्ड

India vs Pakistan Live: पाकिस्तान के खिलाफ T20 World Cup में Virat Kohli का रहा है दबदबा, अब तक नहीं हुए आउट; देखिए रिकॉर्ड

India vs Pakistan: T20 World Cup 2021 पाकिस्तान के खिलाफ Virat Kohli का रहा है दबदबा, IND vs PAK T20 मैच पहली बार खेलेंगे Babar Azam
IND vs PAK T20 World Cup 2021, Babar Azam: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 24 अक्टूबर को महामुकाबला होने वाला है। टूर्नामेंट में दोनों टीम का यह पहला मैच भी रहेगा, जो दुबई में खेला जाएगा। इस मैच के अलावा पूरे टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat […]

IND vs PAK T20 World Cup 2021, Babar Azam: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 24 अक्टूबर को महामुकाबला होने वाला है। टूर्नामेंट में दोनों टीम का यह पहला मैच भी रहेगा, जो दुबई में खेला जाएगा। इस मैच के अलावा पूरे टूर्नामेंट में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की भूमिका काफी अहम होने वाली है। इसका बड़ा कारण है कि वे काफी अनुभवी बल्लेबाज और टी-20 के टॉप स्कोरर भी हैं।

खासकर पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फैंस की नजरें जरूर विराट कोहली के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं। कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में शुरुआत से ही दबदबा रहा है। दरअसल, पाकिस्तान टीम अब तक विराट कोहली को आउट नहीं कर सकी है। टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच खेले और तीनों में ही नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई। इसमें दो बार फिफ्टी भी जड़ी। इन तीनों मैच में विराट कोहली 2 बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

पहले ही मैच में विकेट भी लिया
विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान के खिलाफ (India vs Pakistan) अपना पहला टी-20 मैच 2012 वर्ल्ड कप में खेला था। तब उन्होंने कोलंबो में खेले गए इस मैच में 78 रन की नाबाद पारी खेली थी और भारतीय टीम को 17 ओवर में ही 8 विकेट से जीत दिलाई थी। इस मैच में विराट ने गेंदबाजी भी की थी और 3 ओवर में 21 रन देकर एक विकेट भी लिया था। उन्होंने पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद हफीज को क्लीन बोल्ड किया था। इस मैच में कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

इन दो मैचों में भी नाबाद रहते मुकाबला जीता
IND vs PAK T20 World Cup 2021: इसके बाद विराट कोहली ने 2014 टूर्नामेंट में ढाका में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था। इसमें नाबाद 36 रन बनाते हुए भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई थी। इसके बाद पाकिस्तान का विराट से आमना-सामना 2016 के कोलकाता मैच में हुआ। इस बार भी विराट ने नाबाद 55 रन की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलाई। यहां भी उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 टी-20 खेले
IND vs PAK T20 World Cup 2021: विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ बहुत कम क्रिकेट खेली है, लेकिन जितने भी मैच खेले, उसमें उनका शानदार प्रदर्शन रहा है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 6 टी-20 मैच खेले, जिसमें 84.66 की शानदार औसत से 254 रन बनाए। इस दौरान विराट ने 2 फिफ्टी लगाई और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 78 रन रहा।

यदि टी-20 वर्ल्ड कप की ही बात करें तो इसमें भी भारतीय कप्तान विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा। वे टूर्नामेंट में दोनों टीम को मिलाकर 3 मैच में सबसे ज्यादा 169 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद शोएब मलिक का नंबर है, जिन्होंने 5 मैच में सिर्फ 100 रन बनाए। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को अब तक टीम इंडिया के खिलाफ टी-20 खेलने का मौका नहीं मिला। वे (Babar Azam) भारत के खिलाफ डेब्यू करेंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और वनडे में विराट कोहली
IND vs PAK T20 World Cup 2021: कोहली (Virat Kohli) ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेला है। इसका कारण दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव है, जिसकी वजह से 2007 के बाद से दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज नहीं खेली गई। वहीं, वनडे सीरीज पिछली बार 2012 में खेली गई थी। विराट कोहली ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 13 वनडे खेले, जिसमें 48.72 की औसत से 536 रन बनाए। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 2 शतक और इतने ही अर्धशतक जड़े।

Editors pick