Cricket
T20 World Cup 2021 India Squad: चयनकर्ताओं ने Yuzvendra Chahal पर नहीं लिया कोई निर्णय, टीम मैनेजमेंट पर छोड़ा फैसला; हार्दिक पांड्या को लेकर क्या है अपडेट- follow live updates

T20 World Cup 2021 India Squad: चयनकर्ताओं ने Yuzvendra Chahal पर नहीं लिया कोई निर्णय, टीम मैनेजमेंट पर छोड़ा फैसला; हार्दिक पांड्या को लेकर क्या है अपडेट- follow live updates

T20 World Cup 2021: Indian Team में बदलाव को लेकर आया अपडेट- T20 World Cup 2021, India National Cricket Team, Team India
T20 World Cup 2021, T20 World Cup 2021 India Squad: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईपीएल से पहले आगामी वर्ल्डकप 2021 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया था। टीमों के लिए अपनी टीम में बदलाव को 15 अक्टूबर आखिरी तारीख है। आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर फैंस कुछ बदलाव देखना चाहते हैं, लेकिन […]

T20 World Cup 2021, T20 World Cup 2021 India Squad: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईपीएल से पहले आगामी वर्ल्डकप 2021 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया था। टीमों के लिए अपनी टीम में बदलाव को 15 अक्टूबर आखिरी तारीख है। आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर फैंस कुछ बदलाव देखना चाहते हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्हेंं निराशा हाथ लगेगी। दरअसल, बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक चयनकर्ताओं ने टीम में कोई बदलाव करने का फैसला नहीं किया है। जहां तक युजवेंद्र चहल का सवाल है तो उन्हें लेकर टीम मैनेजमेंट को निर्णय लेने के लिए कहा है। दूसरी ओर, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की देखभाल अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम करेगी।

वर्ल्ड कप के लिए कोई बदलाव होगा?
T20 World Cup 2021 Indian Players- T20 World Cup India Squad: बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक, “नहीं, टीम में बदलाव नहीं किया जाएगा। सभी खिलाड़ी फॉर्म में हैं और उन्हें हटाने की कोई आवश्यकता नहीं है। चहल ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन चाहर को कुछ सोच कर ही टीम में लिया गया है। अगर टीम मैनेजमेंट अनुरोध करती है तो चहल को इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर यूएई में रोका जा सकता है, लेकिन अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।”

सूर्यकुमार या ईशान किशन को लेकर क्या हुआ?
बीसीसीआई सूत्र ने आगे बताया, “आप वास्तव में सूर्यकुमार और ईशान को उस समय नहीं हटा सकते हैं जब उन्होंने 30 गेंदों पर 80 से ज्यादा रन बनाए हों। भले ही पिछले कई मैचों में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन उन्हें फॉर्म में वापस देखना शानदार है। श्रेयस ने 40 से अधिक रन नहीं बनाए हैं। अगले साल एक और विश्व कप है और हम देखेंगे कि वह उससे पहले कैसा प्रदर्शन करते हैं। हमारे पास इस समय एक संतुलित टीम है।”

हार्दिक पंड्या का क्या होगा?
उन्होंने कहा, “मुंबई इंडियंस की टीम बीसीसीआई के संपर्क में है। वे एक या दो दिन कैम्प में आ जाएंगे। उन्होंने अपनी फिटनेस फिर से हासिल कर ली है और उम्मीद है कि अगले दो हफ्तों में वह तैयार हो जाएंगे।”

T20 World Cup 2021 Indian Players- T20 World Cup India Squad: इससे पहले न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा था कि आगामी वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में कोई बदलाव नहीं होगा। किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर प्लेयर को रीप्लेस किया जा सकता है।

T20 World Cup 2021 India Squad- India National Cricket Team: आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्डकप के लिए 8 सितम्बर को अपनी टीम का ऐलान किया था, इसमें फैंस कई खिलाड़ियों के बाहर रहने से हैरान थे। युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर टीम (Indian Team) में शामिल नहीं किया गया था। हालांकि श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को रिजर्व प्लेयर की लिस्ट में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें – वर्ल्डकप के दौरान एक ही होटल में रुकेंगे टीम इंडिया और इंग्लैंड के प्लेयर्स!

T20 World Cup 2021 Indian Players- T20 World Cup India Squad: भारतीय स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स

  • विराट कोहली (Virat Kohli) – कप्तान
  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) – उपकप्तान
  • लोकेश राहुल (KL Rahul)
  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
  • ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
  • ईशान किशन (Ishan Kishan)
  • हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)
  • रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
  • राहुल चाहर (Rahul Chahar)
  • आर अश्विन (R Ashwin)
  • अक्षर पटेल (Axar Patel)
  • वरुण चक्रवर्थी (Varun Chakravarthy)
  • जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
  • भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)
  • मोहम्मद शमी (Mohd Shami)

यह भी पढ़ें – Umran Malik को मिला सुनहरा मौका, भारत की वर्ल्डकप टीम बतौर नेट गेंदबाज शामिल

India National Cricket Team: स्टैंडबाई प्लेयर्स

  • श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
  • शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
  • दीपक चाहर (Deepak Chahar)

Also Read – Shikha Pandey vs Shane Warne- Who did it better? Watch videos

टी20 वर्ल्डकप में भारत का शेड्यूल

  • 24 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, शाम साढ़े 7 बजे से शुरू
  • 31 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड, शाम साढ़े 7 बजे से शुरू
  • 3 नवंबर – भारत बनाम अफगानिस्तान, शाम साढ़े 7 बजे से शुरू
  • 5 नवंबर – भारत बनाम Tbd (अभी कन्फर्म नहीं), शाम साढ़े 7 बजे से शुरू
  • 8 नवंबर – भारत बनाम Tbd (अभी कन्फर्म नहीं), शाम साढ़े 7 बजे से शुरू

T20 World Cup 2021 Indian Players, Team Players List, India Matches, India National Cricket Team News

 

Editors pick