Cricket
T20 World Cup 2021: Umran Malik को मिला सुनहरा मौका, भारत की वर्ल्डकप टीम बतौर नेट गेंदबाज शामिल

T20 World Cup 2021: Umran Malik को मिला सुनहरा मौका, भारत की वर्ल्डकप टीम बतौर नेट गेंदबाज शामिल

T20 World Cup 2021: Umran Malik को मिला निर्देश, यूएई में ही रुकना होगा Team India के साथ
T20 World Cup 2021: Umran Malik को मिला सुनहरा मौका, भारत की वर्ल्डकप टीम बतौर नेट गेंदबाज शामिल- भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते खिलाड़ी उमरान मलिक की गेंदबाजी से प्रभावित होकर उन्हें यूएई में ही रुकने का निर्देश मिला है। उमरान मलिक आगामी टी20 वर्ल्डकप में भारत के लिए बतौर नेट गेंदबाज चुने गए हैं। […]

T20 World Cup 2021: Umran Malik को मिला सुनहरा मौका, भारत की वर्ल्डकप टीम बतौर नेट गेंदबाज शामिल- भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते खिलाड़ी उमरान मलिक की गेंदबाजी से प्रभावित होकर उन्हें यूएई में ही रुकने का निर्देश मिला है। उमरान मलिक आगामी टी20 वर्ल्डकप में भारत के लिए बतौर नेट गेंदबाज चुने गए हैं।

T20 World Cup 2021: आईपीएल में प्रदर्शन के बाद Umran Malik को नेट गेंदबाज चुना गया

जम्मू कश्मीर के रहने वाले गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2021 में शानदार गेंदबाजी के चलते पहचान बनाई। वह सीजन के सबसे तेज गेंद डालने वाले गेंदबाज हैं। उमरान मलिक के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यूएई में ही रुकने का निर्देश दिया गया है। वह टी20 वर्ल्डकप में बतौर नेट गेंदबाज नियुक्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें – वर्ल्डकप के दौरान एक ही होटल में रुकेंगे टीम इंडिया और इंग्लैंड के प्लेयर्स

T20 World Cup 2021: इस वजह से उमरान मलिक को मिला मौका

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोर्स के हवाले से लिखा- हां, उन्हें (उमरान मलिक) नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ रुकने के लिए कहा गया है। वह आईपीएल 2021 में शानदार रहे, और हमें लगता है कि नेट में उनके सामने गेंदबाजी करना हमारे बल्लेबाजों के लिए अच्छा रहेगा। साथ ही ये उमरान मलिक के लिए भी अच्छा रहेगा कि वह नेट में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करेंगे।

Also Read – Unlike Phase 1, IPL Phase 2 fails to make Star Sports No. 1 channel on television rating charts, check details

आईपीएल 2021 में उमरान मलिक

उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11 में मौका तब मिला, जब हैदराबाद के लिए ज्यादा कुछ बचा नहीं था। खैर, इसकी परवाह ना करते हुए उमरान मलिक ने अपने प्रदर्शन पर ध्यान दिया और इसी का नतीजा है कि सिर्फ 3 आईपीएल मैचों के बाद उनकी चर्चा क्रिकेट जगत में हैं। उमरान मलिक ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली, जो 152.95 की थी। हैदराबाद के लिए तीन मैचों में उमरान मलिक ने 8.00 की इकॉनमी से रन देते हुए 2 विकेट चटकाए थे।

 

Editors pick