Cricket
PAK vs NZ: अजब-गजब पाकिस्तान! न्‍यूजीलैंड क्रिकेट की सुरक्षा में लगे पुलिसवाले खा गए 27 लाख रुपए की बिरयानी

PAK vs NZ: अजब-गजब पाकिस्तान! न्‍यूजीलैंड क्रिकेट की सुरक्षा में लगे पुलिसवाले खा गए 27 लाख रुपए की बिरयानी

PAKvsNZ, Pakistan national cricket team, PCB, new zealand vs pakistan, pakistan biryani bill
PAK vs NZ: अजब-गजब पाकिस्तान! न्‍यूजीलैंड क्रिकेट की सुरक्षा में लगे पुलिसवाले खा गए 27 लाख रुपए की बिरयानी- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। पहले न्यूजीलैंड की टीम ने दौरा रद्द किया। फिर इंग्लैंड की टीम ने भी उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए सीरीज खेलने […]

PAK vs NZ: अजब-गजब पाकिस्तान! न्‍यूजीलैंड क्रिकेट की सुरक्षा में लगे पुलिसवाले खा गए 27 लाख रुपए की बिरयानी- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए इन दिनों कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। पहले न्यूजीलैंड की टीम ने दौरा रद्द किया। फिर इंग्लैंड की टीम ने भी उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए सीरीज खेलने से मना कर दिया। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए दौरा रद्द कर दिया। बता दें, इंग्लैंड ने अपने कारण का खुलासा नहीं किया है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट दौरा रद्द होने का कारण सुरक्षा ही बता रहे हैं। अब पाकिस्तान क्रिकेट की एक और परेशानी बढ़ गई है। पाकिस्‍तान के सुरक्षा कर्मियों ने 27 लाख रुपए का बिरयानी बिल पीसीबी को जमा कराया है। PAKvsNZ, Pakistan national cricket team, PCB, new zealand vs pakistan, pakistan biryani bill

ये भी पढ़ें- MI vs KKR LIVE IPL 2021: KKR के खिलाफ मैच से पहले Rohit Sharma ने दिया इंटरव्यू, कहा- मजबूत टीम के खिलाफ दमदार वापसी करेगी Mumbai Indians

न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड वाइट ने कहा था कि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान का दौरा करने के फैसले पर खेद नहीं है लेकिन ‘विशिष्ट और विश्वसनीय’ धमकी मिलने के बाद टीम को उस देश में नहीं रखा जा सकता था।

वाइट ने बयान में कहा था, “हम मानते हैं कि यह पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) के लिए बेहद मुश्किल समय रहा है तथा हम उनके मुख्य कार्यकारी वसीम खान और उनकी टीम का पेशेवर रवैया अपनाने और खिलाड़ियों की देखभाल करने के लिए आभार व्यक्त करना चाहते हैं।”

“मैं यही कह सकता हूं कि हमें सलाह दी गई कि यह टीम के खिलाफ विशिष्ट और विश्वसनीय धमकी थी। नतीजे पर पहुंचने से पहले हमारी न्यूजीलैंड सरकार के अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत हुई तथा पीसीबी को सूचित करने के बाद हम समझते हैं कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच टेलीफोन पर भी बातचीत हुई थी। दुर्भाग्य से हमें जो सलाह दी गई थी उसे देखते हुए हम उस देश में नहीं रुक सकते थे।”PAKvsNZ, Pakistan national cricket team, PCB, new zealand vs pakistan, pakistan biryani bill

Editors pick