Cricket
Mithali Raj Birthday: 39 साल की हुई मिताली राज, देखिए की अनदेखी तस्वीरें और अनोखे किस्से

Mithali Raj Birthday: 39 साल की हुई मिताली राज, देखिए की अनदेखी तस्वीरें और अनोखे किस्से

Mithali Raj Birthday: 39 साल की हुई मिताली राज, देखिए की अनदेखी तस्वीरें और अनोखे किस्से
Mithali Raj Birthday: Facts, Records- Women Cricketer- मिताली राज का आज 39वां जन्मदिन है। वह ना सिर्फ भारत की बल्कि दुनिया की बेस्ट फीमेल क्रिकेटर में गिनी जाती है। मिताली राज 20 साल से भी अधिक से इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं। उनके नाम कई बड़े रिकार्ड्स हैं। यहां हम आपको उनसे जुड़े कुछ बड़े […]

Mithali Raj Birthday: Facts, Records- Women Cricketer- मिताली राज का आज 39वां जन्मदिन है। वह ना सिर्फ भारत की बल्कि दुनिया की बेस्ट फीमेल क्रिकेटर में गिनी जाती है। मिताली राज 20 साल से भी अधिक से इंटरनेशनल मैच खेल रही हैं। उनके नाम कई बड़े रिकार्ड्स हैं। यहां हम आपको उनसे जुड़े कुछ बड़े फैक्ट्स और अनदेखी फोटो दिखा रहे हैं।

मिताली राज का जन्म 3 दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर शहर में हुआ था। तमिल परिवार में जन्मी मिताली ने 12वीं क्लास तक पढ़ाई पूरी की। उनके पिता एयरफोर्स में थे। पिता के अलावा उनके परिवार में उनकी मां लीला राज और भाई मिथुन राज हैं।

Mithali Raj Birthday: 

फोटो – स्टार सन फोल्डेड

Mithali Raj Birthday: Facts, Records- Women Cricketer-

मिताली राज के पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क हैं। मिताली को भी लेडी सचिन के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बेहद छोटी उम्र में 1999 में क्रिकेट में डेब्यू किया था, उसके बाद से वह लगातार खेल रही है। मिताली राज ने टी20 फॉर्मेट से सन्यास ले लिया है, वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलती हैं।

मिताली राज पहले डांस को बहुत पसंद करती थी। लेकिन आठ साल की उम्र में उन्होंने डांस को छोड़कर क्रिकेट को अपनी पहली पसंद बना लिया। उनके भाई भी क्रिकेट खेलते थे, और वह भी उनको देखकर ही क्रिकेट के प्रति आकर्षित हुई।

फोटो – स्टार सन फोल्डेड

मिताली राज का पहला विदेश दौरा इंग्लैंड का था, और जब वह इस दौरे से भारत लौटी तो देशभर में उनका जोरदार स्वागत हुआ। फोटो में – K Rangarajan और खेल मंत्री उनका स्वागत करते हुए।

फोटो – स्टार सन फोल्डेड

 

पर्सनल

  • सैलरी – 50 लाख (सालाना)
  • फेवरेट एक्टर – अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान
  • फेवरेट एक्ट्रेस – प्रियंका चोपड़ा

क्रिकेट करियर –

  • वनडे में डेब्यू – 26 जून 1999 बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • टेस्ट में डेब्यू – 14 जनवरी 2002 बनाम इंग्लैंड
  • टी20 में डेब्यू – 5 अगस्त 2006 बनाम इंग्लैंड
  • टी20 आखिरी मैच- 9 मार्च 2019 बनाम इंग्लैंड

कुछ बड़े रिकार्ड्स –

  • एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी – 214
  • वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक समय तक खेलने वाली महिला प्लेयर (22 साल से अधिक) *खेल जारी है
  • महिला टेस्ट में डबल शतक लगाने वाली सबसे छोटी प्लेयर (19 साल 254 दिन)

Editors pick