Cricket
T20 World Cup- Madan Lal Exclusive Interview: फीस नहीं लेने पर MS Dhoni के और बड़े फैन हो गए मदनलाल, कहा- बहुत कम खिलाड़ियों में होती है ऐसी भावना

T20 World Cup- Madan Lal Exclusive Interview: फीस नहीं लेने पर MS Dhoni के और बड़े फैन हो गए मदनलाल, कहा- बहुत कम खिलाड़ियों में होती है ऐसी भावना

T20 World Cup- Madan Lal Exclusive Interview: फीस नहीं लेने पर MS Dhoni और बड़े फैन हो गए मदनलाल, MS Dhoni Mentor for Team India T20 WC Squad
T20 World Cup- Madan Lal Interview: Team India T20 WC Squad: आईपीएल अब खत्म होने की कगार पर है और टी-20 वर्ल्ड कप परवान चढ़ने वाला है। यह वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा। इसके लिए सभी क्रिकेट बोर्ड ने अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड […]

T20 World Cup- Madan Lal Interview: Team India T20 WC Squad: आईपीएल अब खत्म होने की कगार पर है और टी-20 वर्ल्ड कप परवान चढ़ने वाला है। यह वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा। इसके लिए सभी क्रिकेट बोर्ड ने अपनी-अपनी टीमें घोषित कर दी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी को चौंकाते हुए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Mentor) को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटर नियुक्त किया। अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने खुलासा किया है कि धोनी ने इसके लिए कोई फीस नहीं ली। वे फ्री में बतौर मेंटर अपना योगदान देना चाहते हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

इस खुलासे के बाद खेल जगत के कई दिग्गजों ने धोनी की तारीफ की है। 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के अहम खिलाड़ी रहे मदन लाल (Madan Lal Interview) ने insidesport से बात करते हुए कहा है कि फीस नहीं लेने पर मैं धोनी का और बड़ा फैन हो गया हूं। जानिए मदन लाल ने insidesport से क्या कहा…

  • T20 World Cup में धोनी बतौर मेंटर (MS Dhoni Mentor) टीम इंडिया के साथ जा रहे, इसके लिए वे कोई फीस भी नहीं ले रहे, इस पर क्या कहना चाहते हैं?
    यह बहुत अच्छी बात है। यह उन्होंने देश के लिए किया है। उन्हें बीसीसीआई ने मौका दिया है। यह भावना बहुत ही कम प्लेयर्स में होती है। आजकल के खिलाड़ी तो आपको पता ही है, पैसे के बिना बात ही बहुत कम करते हैं। यह मिस्टर धोनी हैं। उनको सलाम है। उनका यह कदम शानदार है।
  • धोनी (MS Dhoni Mentor) के साथ रहने से टीम इंडिया को क्या नया फायदा हो सकता है, जबकि टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवि शास्त्री मौजूद हैं?
    इंटरनेशनल लेवल पर जो क्रिकेट होती है, वहां मेंटर छोटी-छोटी चीजों को देखता रहता है। वह यदि थोड़ा सा भी कुछ कह देगा तो उसमें गेम चेंज हो सकती है। यही सब चीजों का फायदा होता है, क्योंकि उसे काफी अनुभव है। वे ऐसी स्थितियों से कई बार निकल चुके हैं। कई बार जब हम खेल रहे होते हैं, तो हमें कुछ चीजें पता नहीं चल पाती हैं। हालांकि, जब इतना अनुभवी खिलाड़ी, काफी कुछ जीता हुआ खिलाड़ी आपके साथ रहता है और वह ऐसा कुछ पॉइंट बता दे, जिससे गेम चेंज हो जाए, तो उससे बहुत बड़ा फर्क पड़ता है टीम को। बाकी मैदान के अंदर तो खिलाड़ियों को ही जाना होता है, लेकिन बाहर बनाई रणनीति से काफी फर्क पड़ता है।
  • T20 World Cup: धोनी, रवि शास्त्री और विराट कोहली तीनों के बीच सलाह देने में लीडरशिप को लेकर तनाव की स्थिति तो नहीं बनेगी?
    नहीं, वहां ऐसा कुछ नहीं होता है। वहां अपनी बात रखना होता है। यह सभी बहुत समझदार हैं। यह तभी बोलते हैं, जब उन्हें लगता है कि उनकी जरूरत है। जब इन्हें लगता है कि कुछ गलत हो रहा या होने जा रहा है, तो यह अपनी बात रखते हैं कि हमें शायद ऐसा कुछ करना चाहिए।
  • Madan Lal Interview: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम से आप संतुष्ट हैं या आप मानते हैं कि किसी एक खिलाड़ी का सिलेक्शन नहीं हुआ, उसे टीम में आना चाहिए था?
    नहीं, अभी तो 15 तारीख (अक्टूबर) तक टीम (Team India T20 WC Squad) में चेंज करने का मौका है। देखते हैं तब तक क्या होता है और क्या टीम घोषित की जाएगी। अभी काफी टाइम है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: MS Dhoni ने दिखाया बड़ा दिल, फ्री में बने Team India के मेंटर; Sourav Ganguly ने किया खुलासा

  • आपका कोई फेवरेट प्लेयर जिसे आप टीम में देखना चाहते हैं और उसका सिलेक्शन नहीं हुआ?
    नहीं, देखिए फेवरेट प्लेयर की तो बात नहीं होती है। सिलेक्टर्स को बैलेंस टीम (Team India T20 WC Squad) बनानी होती है, जो खिताब जीत सके। वे अपनी तरफ से विनिंग टीम बनाने की पूरी कोशिश करते हैं। यह उनकी जॉब है, जिसके अंदर यह काम होता है। उनको यह देखना है या कैप्टन को देखना है कि कौन सा प्लेयर फॉर्म में है।
  • T20 World Cup: आपके लिहाज से इस बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए कौन सा प्लेयर हीरो साबित हो सकता है?
    मैं इस (टी-20) क्रिकेट को प्रडिक्ट नहीं कर सकता। यह क्रिकेट बिल्कुल अलग है, क्योंकि इस क्रिकेट में हर 2 ओवर में गेम चेंज हो जाती है। पूरे 20 ओवर ऐसे होते हैं, जिसमें कुछ भी हो सकता है। इसमें प्रडिक्ट करना मुश्किल है। हां, तुक्का लगाना ठीक है। आपने तुक्का लगा दिया। जैसे कुछ पंडित लगाते हैं, फिर कहते हैं कि देखा मैंने कहा था ना ऐसा होगा और हो गया। इस क्रिकेट में प्रडिक्ट नहीं कर सकते। इसमें सारी टीमें अच्छी हैं। यह डिफरेंट क्रिकेट है।
  • इंडिया और पाकिस्तान के मैच पर क्या कहना चाहेंगे? दोनों टीमें काफी समय बाद खेल रही हैं?
    फिर क्या हुआ, दोनों टीमें मैच ही तो खेल रही हैं और तो कुछ नहीं कर रही हैं। टीम इंडिया को बहुत ध्यान रखना पड़ेगा। इस बार उनके (पाकिस्तान) पास टीम बहुत अच्छी है।

Also Read: T20 World Cup: Saurav Ganguly floored with MS Dhoni’s gesture, ‘Dhoni not charging a single penny for being mentor of team India’

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick