Cricket
T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ वन मैन आर्मी रहे Virat Kohli, भारतीय टीम को कौन और कैसे ले डूबा, जानिए हार का एनालिसिस

T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ वन मैन आर्मी रहे Virat Kohli, भारतीय टीम को कौन और कैसे ले डूबा, जानिए हार का एनालिसिस

Pakistani Cricketer Mushtaq Ahmed का Team India पर विवादास्पद बयान, कहा- Virat Kohli ने T20 captaincy छोड़ी, जल्द ही संन्यास भी लेंगे
IND vs PAK T20 Analysis, T20 World Cup 2021, Virat Kohli vs Babar Azam: टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच गंवा दिया। पाकिस्तान टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप में भारत (India vs Pakistan Highlights) को शिकस्त दी। टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मैच में […]

IND vs PAK T20 Analysis, T20 World Cup 2021, Virat Kohli vs Babar Azam: टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच गंवा दिया। पाकिस्तान टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप में भारत (India vs Pakistan Highlights) को शिकस्त दी। टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 17.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 152 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

टीम इंडिया के लिए विराट कोहली वन मैन आर्मी रहे। एक समय भारत ने जब 31 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, तब विराट ने पारी संभालते हुए 57 रन बनाए और स्कोर 150 तक पहुंचाया। जबकि पाकिस्तान (India vs Pakistan Highlights) के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंद में नाबाद 79 रन और बाबर आजम ने 52 बॉल पर नाबाद 68 रन बनाए। भारत की इस हार के एक नहीं, बल्कि कई बड़े कारण हैं। आइए जानते हैं इस करारी हार का एनालिसिस… IND vs PAK T20 Analysis

ओपनर्स रोहित शर्मा और लोकेश राहुल का फ्लॉप शो
T20 World Cup 2021, Virat Kohli vs Babar Azam: मुकाबले से ठीक पहले प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 60 रन की पारी खेलने वाले ओपनर रोहित शर्मा से बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन वे पहले ही ओवर में गोल्डन डक लेकर चलते बने। यहां से लोकेश राहुल पर पारी संभालने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वे भी 8 बॉल खेलकर सिर्फ 3 ही रन बना सके। इस तरह टीम इंडिया ने 6 रन पर ही अपने दोनों ओपनर गंवा दिए थे। राहुल ने मैच से पहले पिछले 3 मुकाबलों में 2 फिफ्टी लगाई थीं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 98 रन बनाए थे।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को दोनों बड़े ओपनर से लंबी पारी की उम्मीद थी। ऐसे में इन दोनों ओपनर्स का फ्लॉप होना टीम इंडिया को भारी पड़ गया। इसके बाद रही सही कसर सूर्यकुमार यादव ने पूरी कर दी। वे भी 11 ही रन बना सके। टीम ने एक समय 31 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे।


उम्मीद पर खरे नहीं उतरे हिटर हार्दिक और जडेजा
T20 World Cup 2021, IND vs PAK T20 Analysis: तीन विकेट के बावजूद कप्तान विराट कोहली एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 51 रन की पार्टनरशिप की। 84 के स्कोर पर पंत भी टीम का साथ छोड़कर चलते बने। यहां से रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या का आना हुआ। इन दोनों से उम्मीद थी कि विराट कोहली का साथ दें और आखिर में अपने खेल के मुताबिक, लंबे शॉट लगाते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाएं। हालांकि, यह उम्मीद भी बेमानी साबित हुई। जडेजा 13 बॉल पर 13 ही रन बना सके, जबकि हार्दिक पंड्या ने 8 बॉल पर सिर्फ 11 रन बनाए।

ईशान किशन को बाहर बैठाना और हार्दिक को खिलाना भारी पड़ा
बल्लेबाजी के इस लचर प्रदर्शन के बाद कप्तान कोहली को ओपनर ईशान किशन की कमी जरूर खल रही होगी। ईशान ने अपनी पिछली 3 पारियों में लगातार तीन फिफ्टी लगाई थीं। मुकाबले से ठीक पहले ईशान ने इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में 46 बॉल पर नाबाद 70 रन बनाए थे। इससे पहले वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 84 और नाबाद 50 रन की पारी खेल चुके थे। ऐसे में ईशान को बाहर बैठाना और उनकी जगह हार्दिक पंड्या को खिलाना टीम को बहुत भारी पड़ गया।

हार्दिक पंड्या पीठ की सर्जरी के बाद ठीक होकर वापसी कर रहे हैं। आईपीएल में भी मुंबई टीम ने उन्हें कुछ मैचों में आराम दिया था। वे गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। ऐसे में हार्दिक को प्लेइंग-11 में खिलाना बिल्कुल भी सही नहीं रहा। कुछ फैंस और दिग्गज खिलाड़ी तो यह भी मानते हैं कि हार्दिक को वर्ल्ड कप की टीम में ही नहीं चुना जाना था।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत को हराने पाकिस्तान ने 15 साल में 5 कप्तान आजमाए, पर Babar Azam ने जो किया, वो Shahid Afridi समेत कई दिग्गज नहीं कर सके

गेंदबाजी में शमी और भुवी रंग में नहीं दिखे
T20 World Cup 2021, Virat Kohli vs Babar Azam: खराब बल्लेबाजी और 152 रन का टारगेट सेट करने के बाद फैंस ने अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार से उम्मीदें बांध ली थीं। हालांकि, यहां भी फैंस को निराशा ही हाथ लगी। भारतीय टीम का कोई भी गेंदबाज पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं ले सका। जबकि टीम में शमी और भुवी के अलावा जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज थे। हालांकि, इन सब में शमी, भुवी और वरुण ही सबसे ज्यादा खराब नजर आए। वरुण युवा हैं और उनका यह सिर्फ चौथा मैच था, इसलिए उन्हें नजरअंदाज किया जा सकता है, लेकिन शमी और भुवी जैसे अनुभवी गेंदबाजों को ऐसा नहीं किया जा सकता।

मैच (India vs Pakistan Highlights) में शमी ने 3.5 ओवर में 11.21 की सबसे खराब इकोनॉमी रेट से 43 रन लुटाए और कोई विकेट भी नहीं ले सके। वहीं, पारी का पहला ओवर करने वाले भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर किए और 25 रन लुटा दिए। उनका इकोनॉमी रेट 8.33 का रहा। जडेजा ने 4 ओवर में 28 और बुमराह ने 3 ओवर में 22 रन दिए। हालांकि, विकेट किसी को नहीं मिला।


अश्विन के अनुभव पर वरुण को तरजीह
T20 World Cup 2021, Virat Kohli vs Babar Azam: पाकिस्तान के खिलाफ इतने बड़े मैच में कप्तान विराट कोहली ने अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठाया था। कोहली ने उनकी जगह युवा गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को जगह दी। इस फैसले के चलते टीम को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अपना सिर्फ चौथा टी-20 खेलने वाले वरुण ने 4 ओवर में 8.25 की इकोनॉमी रेट से 33 रन लुटाए और कोई विकेट भी नहीं ले सके। जबकि अश्विन को 46 टी-20 इंटरनेशनल और 167 आईपीएल मैच खेलने का अनुभव है।

ओस की बड़ी भूमिका रही
यह बात भी काफी हद तक ठीक है कि दूसरी पारी (India vs Pakistan Highlights) में दुबई में ओस अपनी बड़ी भूमिका निभाती है। भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। ओस के कारण गेंदबाज बेअसर होने लगते हैं। बॉल गीली होने के कारण गेंदबाजों की उस पर सही ग्रिप नहीं बन पाता और वे बेदम से दिखने लगते हैं। हालांकि, पूरी तरह से गेंदबाज बेअसर हो जाएं, ऐसा भी नहीं होता है। दुबई में 63 में से 28 मैचों में दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीती है। ऐसे में ओस को हार की ज्यादा वजह नहीं बता सकते।

Editors pick