Cricket
IND vs NAM LIVE: भारत के लिए बतौर कप्तान अपना आखिरी टी20 मुकाबला खेलेंगे विराट कोहली, फैंस सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे इमोशनल पोस्ट

IND vs NAM LIVE: भारत के लिए बतौर कप्तान अपना आखिरी टी20 मुकाबला खेलेंगे विराट कोहली, फैंस सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे इमोशनल पोस्ट

IND vs NAM LIVE: भारत के लिए बतौर कप्तान अपना आखिरी टी20 मुकाबला खेलेंगे Virat Kohli, फैंस शेयर कर रहे इमोशनल पोस्ट, Virat kohli t20 captaincy
Virat kohli t20 captaincy: टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2021) में भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम इंडिया सोमवार (8 नवंबर) को अपना आखिरी लीग मुकाबला नामीबिया (IND vs NAM LIVE) के खिलाफ खेलेगी। विराट कोहली (Virat Kohli) का टी20 इंटरनेशनल में बतौर कैप्टन यह आखिरी मुकाबला होगा (Virat Kohli […]

Virat kohli t20 captaincy: टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2021) में भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम इंडिया सोमवार (8 नवंबर) को अपना आखिरी लीग मुकाबला नामीबिया (IND vs NAM LIVE) के खिलाफ खेलेगी। विराट कोहली (Virat Kohli) का टी20 इंटरनेशनल में बतौर कैप्टन यह आखिरी मुकाबला होगा (Virat Kohli last match)। ऐसे में कोहली के फैंस काफी भावुक हैं। वह सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट कर रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें: PAK vs SCO Live: 39 साल के Shoaib Malik ने ठोका पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे तेज अर्धशतक, Sania Mirza ने कुछ इस अंदाज में किया चीयर

फैंस कर रहे इमोशनल ट्वीट

Virat kohli t20 captaincy: कोहली को लेकर उनके फैंस लगातार ट्वीट कर रह हैं। अपने ट्वीट में वह भारत को भाग्यशाली बता रहे हैं क्योंकि देश को कोहली जैसा कप्तान मिल। यूजर्स का कहना है कि वह खिलाड़ी भी भाग्यशाली हैं जिन्होंने विराट की कप्तानी में खेला, और हम भी भाग्यशाली हैं जिन्होंने कोहली को खेलते हुए देखा। देखें कुछ सोशल मीडिया पोस्ट…

https://twitter.com/smileandraja/status/1457330725892640773?s=19

https://twitter.com/toheedx_/status/1457390119992897545?s=19

https://twitter.com/thelostrival/status/1457392691784798208?s=19

 

बतौर कप्तान खेले हैं 49 टी20 मुकाबले
विराट कोहली (Virat Kohli) ने बतौर कप्तान टी20 में अब तक 49 मुकाबले खेले हैं। इसमें से उन्होंने 29 में जीत हासिल की है वहीं 16 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 2 मुकाबले टाई रहे हैं और 2 का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने बतौर कैप्टन 72 टी20 मुकाबले खेले हैं और 41 में जीत दर्ज की है। कोहली का विनिंग परसेंटेज जहां 63.82 प्रतिशत है वहीं धोनी का 59.28 प्रतिशत है।

खिलाड़ी मैच जीते हारे टाई बेनतीजा विनिंग परसेंटेज
महेंद्र सिंह धोनी 72 41 28 1 2 59.28
विराट कोहली 49 29 16 2 2 63.82
रोहित शर्मा 19 15 4 0 0 78.94

अब तक खेले हैं कुल 94 टी20 मुकाबले
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक कुल 94 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 52.04 के औसत और 137.90 के स्ट्राइक रेट से 3227 रन बनाए हैं। 94 रन नाबाद उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 29 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली टी20 इंटरनेशनल में अब तक 290 चौके और 91 छक्के भी जड़ चुके हैं।

Also Read: IND vs NAM LIVE: Last Day in office for Ravi Shastri- Virat Kohli partnership marks ‘end of an era’ in Indian cricket | 10 Points

95 वनडे में की है भारत की कप्तानी
टी20 के अलावा विराट कोहली ने 95 एकदिवसीय मैचों की कप्तानी भी की है। इसमें से उन्होंने 65 में जीत हासिल की है, वहीं कोहली को 27 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। 1 मुकबला टाई रहा वहीं 2 का कोई नतीजा नहीं निकला। कोहली का विनिंग परसेंटेज 70.43 है। भारत के लिए वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मुकाबले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने खेले हैं। धोनी ने 200 एकदिवसीय मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। धोनी के बाद मोहम्मद अजरुद्दीन ने 174 और सौरव गांगुली ने 147 वनडे में इंडिया की कप्तानी की है। कोहली का विनिंग परसेंटेज तीनों कप्तानों से बेहतर है।

खिलाड़ी मैच जीते हारे टाई बेनतीजा विनिंग परसेंटेज
महेंद्र सिंह धोनी 200 110 74 5 11 59.52
मोहम्मद अजरुद्दीन 174 90 76 2 6 54.62
सौरव गांगुली 147 76 66 0 5 53.52
विराट कोहली 95 65 27 1 2 70.43

अब तक खेले हैं 254 वनडे

विराट कोहली ने अब तक 254 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 59.07 के औसत और 93.17 के स्ट्राइक रेट से 12169 रन बनाए हैं। 183 रन उनका सर्वाधिक स्कोर है। कोहली ने वनडे में 62 अर्धशतक और 43 शानदार शतक जड़े हैं। कोहली वनडे में अब तक 1140 चौके और 125 छक्के भी लगा चुके हैं।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick