Cricket
IND vs ENG 1st Test: Shardul Thakur ने बताया मैच के पहले दिन का टर्निंग पॉइंट, रिव्यू लेने के लिए Virat Kohli हो गए थे कंफ्यूज, देखिए VIDEO

IND vs ENG 1st Test: Shardul Thakur ने बताया मैच के पहले दिन का टर्निंग पॉइंट, रिव्यू लेने के लिए Virat Kohli हो गए थे कंफ्यूज, देखिए VIDEO

IND vs ENG 1st Test: Shardul Thakur ने बताया पहले दिन रिव्यू लेने के लिए Virat Kohli हो गए थे कनफुज – Mohammed Shami, India Tour of England
IND vs ENG 1st Test: Shardul Thakur ने बताया मैच के पहले दिन का टर्निंग पॉइंट, रिव्यू लेने के लिए Virat Kohli हो गए थे कंफ्यूज, देखिए VIDEO- भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में बुधवार से खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के बॉलर्स […]

IND vs ENG 1st Test: Shardul Thakur ने बताया मैच के पहले दिन का टर्निंग पॉइंट, रिव्यू लेने के लिए Virat Kohli हो गए थे कंफ्यूज, देखिए VIDEO- भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में बुधवार से खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के बॉलर्स के नाम रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में सिर्फ 183 रन बनाने दिए। इंग्लिश टीम को ऑल आउट कर भारत ने बल्लेबाजी करना भी शुरू कर दिया है। Mohammed Shami, IND vs ENG 1st Test, Shardul Thakur, Virat Kohli, India Tour of England

पेसरों से भरी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी ने भी काफी प्रभावित किया और 3 विकेट अपने नाम किए। इन दोनों के अलावा शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ें – IND vs Eng 1st Test Day-1 Highlights : कैसे ऑलआउट हुई इंग्लैंड की टीम, जानिए पिच और मौसम का मिजाज

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने BCCI.TV को इंटरव्यू दिया और पूरे दिन में हुए कुछ हाइलाइट्स पलों के बारे में बात की। शमी और ठाकुर ने बताया कि कैसे जॉनी बेयरस्टो के विकेट के दौरान शमी की LBW की अपील के बाद टीम में रिव्यू को लेकर उलझन हो गई थी। Mohammed Shami, IND vs ENG 1st Test, Shardul Thakur, Virat Kohli, India Tour of England


शार्दुल ठाकुर ने बताया कि जब शमी भाई ने विराट को कहा ये गेंद स्टंप्स बिलकुल बीचो-बीच लगी है तब वहां थोड़ा कंफ्यूजन हो गया था। और उस समय मैं मिड ऑन पर खड़ा था, तो मुझे लगा कि ये गेंद दोनों बार पैड पर लगी है, न की एक बार पैड पर और एक बार बैट पर। लेकिन सभी विराट को रिव्यू लेने से मना कर रहे थे मगर विराट चाहता था कि 11 में से कोई 2 लोग बोल दें कि ये आउट तो वो रिव्यू लेता। ऐसे में शमी भाई के बाद मैंने भी उससे कहा कि हमें रिव्यू लेना चाहिए और उसे आउट दिया गया।

बेयरस्टो के विकेट के पहले इंग्लैंड के 138 रन पर सिर्फ तीन विकेट गिरे थे, लेकिन देखते ही देखते 45 रन और बनाकर इंग्लैंड की पूरी टीम ऑल आउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों के इस प्रदर्शन से भारत को इस मैच में मेजबान टीम पर दबाव बनाने का मौका मिला है, विराट कोहली पूरा तरह भुनाना चाहेंगे। Mohammed Shami, IND vs ENG 1st Test, Shardul Thakur, Virat Kohli, India Tour of England

ये भी पढ़ें – IND vs ENG 1st Test: Rohit Sharma & KL Rahul shine as opening pair, give India solid start in difficult conditions

Editors pick