Cricket
DC vs CSK, IPL 2021 Qualifier 1: क्वालिफायर 1 में एक बार फिर आमने-सामने होंगे गुरु-चेला, जीतने वाली टीम मारेगी फाइनल में डायरेक्ट एंट्री

DC vs CSK, IPL 2021 Qualifier 1: क्वालिफायर 1 में एक बार फिर आमने-सामने होंगे गुरु-चेला, जीतने वाली टीम मारेगी फाइनल में डायरेक्ट एंट्री

DC vs CSK, IPL 2021 Qualifier 1: क्वालिफायर 1 में एक बार आमने-सामने होंगे MS Dhoni-Rishabh Pant, Chennai Super Kings vs Delhi Capitals
DC vs CSK, IPL 2021 Qualifier 1: आईपीएल 2021 के लीग स्टेज खत्म हो चुका है और प्लेऑफ मैचों की शुरुआत होने जा रही है। टेबल टॉपर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और दूसरे स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) रविवार को दुबई में पहले क्वालीफायर मैच में आमने-सामने होंगी। इस महत्वपूर्ण मुकाबले […]

DC vs CSK, IPL 2021 Qualifier 1: आईपीएल 2021 के लीग स्टेज खत्म हो चुका है और प्लेऑफ मैचों की शुरुआत होने जा रही है। टेबल टॉपर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और दूसरे स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) रविवार को दुबई में पहले क्वालीफायर मैच में आमने-सामने होंगी। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच जाएगी। इस सीजन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम ने दो बार सीएसके को हराया है। दिल्ली की टीम अपनी ये बढ़त बनाए रखना चाहेगी, जबकि एमएस धोनी (MS Dhoni) एंड कंपनी पुरानी हार को बदला लेकर फाइनल में प्रवेश करना चाहेंगे। क्वालिफायर 1 के मुकाबले से पहले आइए जानते इन दोनों टीमों के हेड-टू-हेड और ग्राउंड रिकॉर्ड्स के बारे में। Follow IPL 2021 playoffs live updates on insidesport.in

CSK vs DC हेड-टू-हेड – ये दोनों टीमें टूर्नामेंट में कुल 25 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के पास बढ़त है। डीसी के खिलाफ एमएस धोनी की टीम ने 15 बार जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली की टीम 10 बार ही जीत का स्वाद चख पाई है।

CSK vs DC, Qualifier 1: आईपीएल 2021 का पहला क्वालीफायर मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन दुबई ने कुल 10 मैचों की मेजबानी की है।

चेज करते हुए जीत – 7 बार

डिफेंड करते हुए जीत – 3 बार

चेन्नई सुपर किंग्स की तुलना में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने दुबई में ज्यादा मैच जीते हैं। यहां तक की डीसी इस वेन्यू में चेन्नई को हराया भी है।

खेले गए कुल मैच

चेन्नई सुपर किंग्स – 3

हार – 2 (डीसी ने 3 विकेट से हराया)

जीत – 1

दिल्ली कैपिटल्स – 2

जीत – 2

दुबई में हाईएस्ट स्कोर – PBKS के खिलाफ RR द्वारा 185 रन

लोएस्ट स्कोर – RCB के खिलाफ MI द्वारा 111 रन

सीएसके का हाईएस्ट स्कोर – 156 रन बनाम MI

डीसी का हाईएस्ट स्कोर – चेज करते हुए 139 रन

सीएसके का लोएस्ट स्कोर – पीबीकेएस के खिलाफ 134 रन

डीसी का लोएस्ट स्कोर – चेज करते हुए 139 रन (पीछा करते हुए दो बार समान स्कोर)

DC vs CSK मैच की जानकारी –
मैच: दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (डीसी बनाम सीएसके)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021
दिनांक – 10 अक्टूबर 2021
समय: शाम 07:30 बजे IST
स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

ipl 201, dc vs csk

DC vs CSK in IPL 2020 LIVE: डीसी बनाम सीएसके का मैच लाइव स्ट्रीमिंग पर कहाँ देख सकते हैं?
डीसी बनाम सीएसके के मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। DC vs CSK को Disney+ Hotstar पर भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

 MS Dhoni vs Rishabh Pant- DC vs CSK स्क्वाड

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, उमेश यादव, सैम बिलिंग्स, मार्कस स्टोइनिस, लुकमान मेरीवाला, टॉम कुरेन, बेन द्वार्शुईस, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद, कुलवंत खेजरोलिया, रिपल पटेल, ललित यादव

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)

फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, दीपक चाहर, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, एन जगदीशन, एमएस धोनी (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, हरि निशांत, ड्वेन ब्रावो, भगत वर्मा, कृष्णप्पा गौतम, मिशेल सेंटनर, हरिशंकर रेड्डी, इमरान ताहिर, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, लुंगी एनगिडी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शार्दुल ठाकुर, जेसन बेहरेनडॉर्फ

DC vs CSK, IPL 2021 Qualifier 1: क्वालिफायर 1 में एक बार आमने-सामने होंगे गुरु-चेला, जीतने वाली टीम मारेगी फाइनल में डायरेक्ट एंट्री

ये भी पढ़ें – IPL 2021 RCB vs DC: आखिर गेंद पर टीम को मैच जिताने वाले भरत ने ड्रेसिंग रूम में कोहली से की बात, देखिए मैच के बाद RCB के ड्रेसिंग रूम का माहौल

Editors pick