Cricket
Pakistan Cricket Head Coach: Mickey Arthur होंगे दुनिया के पहले ऑनलाइन कोच! पाकिस्तान टीम को वीडियो कॉल के जरिए देंगे कोचिंग

Pakistan Cricket Head Coach: Mickey Arthur होंगे दुनिया के पहले ऑनलाइन कोच! पाकिस्तान टीम को वीडियो कॉल के जरिए देंगे कोचिंग

Pakistan Cricket Head Coach: पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैदान पर अपने खेल को लेकर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मैदान के बाहर अपने फैसलों को लेकर अक्सर हंसी का पात्र बनते रहते हैं। लेकिन इस बार पीसीबी एक ऐसा फैसला ले रहा है, जिसे सुनकर आप अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे। दरअसल, पीसीबी मिकी ऑर्थर […]

Pakistan Cricket Head Coach: पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैदान पर अपने खेल को लेकर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मैदान के बाहर अपने फैसलों को लेकर अक्सर हंसी का पात्र बनते रहते हैं। लेकिन इस बार पीसीबी एक ऐसा फैसला ले रहा है, जिसे सुनकर आप अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे। दरअसल, पीसीबी मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) को पाकिस्तान टीम के लिए ऑनलाइन हेड कोच (Pakistan Cricket Taem Online Coach) नियुक्त करने जा रहा है। हालांकि अभी तक बोर्ड द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन पाकिस्तान मीडिया के अनुसार पीसीबी आर्थर को ऑनलाइन हेड कोच (Pakistan Head Coach Mickey Arthur) के रूप में नियुक्त करने के लिए तैयार हो गई है। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।

पीसीबी पाकिस्तान के हेड कोच सकलैन मुश्ताक के रिप्लेसमनेट के लिए पिछले कई दिनों से नए कोच की तलाश में था। पाकिस्तान बोर्ड ने मिकी ऑर्थर से इसके लिए संपर्क किया था। लेकिन मिकी ऑर्थर इन दिनों डर्बीशायर के हेड कोच हैं और वह 2025 तक रहेंगे। जिसके बाद अब ये खबरें आ रही हैं कि पीसीबी मिकी कि सेवाएं ऑनलाइन लेगा और वह ऑनलाइन खिलाड़ियों को ट्रेन करेंगे।

बोलन्यूज पाकिस्तान के अनुसार, पीसीबी के कई अनुरोधों के बाद आर्थर आखिरकार पाकिस्तानी टीम के कोच बनने के लिए तैयार हो गए हैं। इससे पहले आर्थर ने कोचिंग करने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, आर्थर एशिया कप 2023 जैसे मार्की टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने भारत में विश्व कप 2023 के लिए मैदान पर रहने का वादा किया है। उनका अनुबंध अक्टूबर में होने वाले वनडे विश्व कप तक चलेगा।

अगर यह होता है तो, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जगत में यह पहली बार होगा कि कोई टीम अपने हेड कोच से ऑनलाइन कोचिंग लेगी। इससे पहले करना के चलते विश्व भर के क्रिकेट बोर्ड अपनी बैठकें ऑनलाइन करते आए हैं, लेकिन एक अंतर्राष्ट्रीय टीम पहली बार वीडियो कॉल के माध्यम से किसी हेड कोच से कोचिंग लेगी।

नजम सेठी ने पिछले हफ्ते ही एक बयान में कहा था, “मैं व्यक्तिगत रूप से मिकी के साथ बातचीत कर रहा हूं और हमने 90 प्रतिशत मुद्दों को सुलझा लिया है। उम्मीद है कि हम बहुत जल्द यह खबर साझा करेंगे कि मिकी हमारे साथ जुड़ेंगे। मैं चाहूंगा कि वह यहां आने के बाद अपने कोचों की अपनी टीम तैयार करें।”

इससे पहले पीसीबी ने एक बयान में कहा था, “डर्बीशायर के साथ मिकी के दीर्घकालिक अनुबंध के कारण, हमने डर्बीशायर के साथ समय-साझाकरण के आधार पर पीसीबी के सलाहकार के रूप में कार्य करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की है। लेकिन दुर्भाग्य से, यह विकल्प दोनों पक्षों के विभिन्न कारणों से अमल में लाना मुश्किल साबित हो रहा है।”

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick